Posted inक्रिकेट

“भारत को हर हाल में जीताना चाहती है आईसीसी” IND vs BAN के मैच के दौरान हुए विवादों पर Shahid Afridi ने दिया अटपटा बयान

&Quot;भारत को हर हाल में जीताना चाहती है आईसीसी&Quot; Ind Vs Ban के मैच के दौरान हुए विवादों पर Shahid Afridi ने दिया अटपटा बयान
"भारत को हर हाल में जीताना चाहती है आईसीसी" IND vs BAN के मैच के दौरान हुए विवादों पर Shahid Afridi ने दिया अटपटा बयान

IND vs BAN:   टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से करारी शिक्सत दी। वहीं इस मैच के साथख ही कुछ विवादों ने जन्म लिया है। जैसे विराट कोहली के कहने पर अंपायर का वाइड देना, पूर्व कप्तान के द्वारा फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेना और मैदान गीला होने के बावजूद मैच को जल्द शुरू करवाना। इन विवादों के बाद से ही सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है। अब इस मामले में पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी कूद पड़े हैं और उन्होंने भारतीय टीम पर अटपटा बयान दिया है।

Shahid Afridi ने टीम इंडिया पर दिया चौंकाने वाला बयान

“भारत को हर हाल में जीताना चाहती है आईसीसी” Ind Vs Ban के मैच के दौरान हुए विवादों पर Shahid Afridi ने दिया अटपटा बयान

दरअसव भारतीय टीम पर लगे इन गंभीर आरोपों पर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हैरान करने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने कहा है कि,  ये चीजें बताती हैं कि ICC हर हाल में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है। बता दें कि हाल ही में समां टीवी के साथ हुए बातचीत में अफरीदी भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले पर कहा कि,

“शाकिब अल हसन भी यही कह रहे थे और वो स्क्रीन पर भी दिखाया गया।  आप ने ग्राउंड देखा, वह गीला था। पर मुझे लगता है कि ICC का झुकाव जो है वो इंडिया को किसी भी तरह सेमीफाइनल तक पहुंचाने पर है और अंपायर भी वही थे, जो पाकिस्तान के साथ मैच में थे। पूरी दुनिया के बेहतरीन अंपायर का अवॉर्ड भी उन्हीं को जाना चाहिए।”

अफरीदी ने की बांग्लादेश के बल्लेबाजों की तारीफ

“भारत को हर हाल में जीताना चाहती है आईसीसी” Ind Vs Ban के मैच के दौरान हुए विवादों पर Shahid Afridi ने दिया अटपटा बयान

 

अफरीदी (Shahid Afridi) ने आगे कहा कि,

“मैं जानता हूं क्या कुछ हुआ। बहुत ज्यादा बारिश हुई और बारिश रूकने के ठीक बाद मैच शुरू कर दिया गया। यह बताता है कि ICC चाहता था भारत खेले। यहां बहुत सारे फैक्टर्स शामिल थे। इन सब के बीच लिट्टन दास की बल्लेबाजी जबरदस्त थी।

उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेला। 6 ओवर के बाद हमें लगा था कि अगले 2-3 ओवर तक भी कोई विकेट नहीं गिरेगा। बांग्लादेश मैच जीत सकती थी…..बांग्लादेश ने जो टक्कर दी वह बेहद शानदार थी।”

 

यह भी पढ़िये :

“अपनी हार से फेक फील्डिंग कह कर ना बचे” Virat Kohli पर लगे आरोपों के बचाव में बोले कमेंटेटर हर्षा भोगले

“मुझे Shahid Afridi ने कई बार नीचा दिखाने की कोशिश की”, पाकिस्तार के पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये चौंकाने वाला बयान|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version