Posted inक्रिकेट

‘वो दूसरों से काफी अलग है..’, शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर गौतम गंभीर पर दिया बड़ा बयान, कह डाली ऐसी बात

Shahid-Afridi-Gave-Big-Statement-On-Gautam-Gambhir
Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है. इन दोनों टीमों के बीच जब कोई मुकाबला होता है तो किसी बड़ी जंग से कन नहीं होता. दोनों ही देशों के खिलाड़ी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. कई बार क्रिकेट के मैदान पर दोनों के बीच खेल के साथ कहासुनी भी हो जाती है. सिर्फ क्रिकेट मैदान पर ही नहीं बाहर भी अक्सर खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलते हुए सुने जाते हैं.
इसी कड़ी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम शामिल हो गया है. जिनका गौतम गंभीर (Gautam Gambir) के साथ हमेशा से ही 36 का आंकड़ा रहा है. मैदान के अलावा दोनों के बीच अक्सर जुबानी जंग होते देखी गई है. हाल ही में एक बार फिर शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

गंभीर पर एक बार फिर अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

दरअसल शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और गौतम गंभीर के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े आम रहे हैं. 2007 में खेली गई वनडे सीरीज में दोनों के बीच जब जुबानी जंग हुई तो उसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. उस दौरान दोनों मैदान पर लगातार लड़ते रहे और अब मैदान के बाहर भी एक-दूसरे को पर तंज कसने से नहीं छोड़ते. कई बार राजनीति के बहाने तो कई बार खिलाड़ियों के बहाने दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से पीछे नहीं रहते.

वो बाकियों से काफी अलग है

हाल ही में एक यूट्यूब शो ‘हद कर दी’ पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बुलाया गया था. इस शो पर उनसे एक सवाल पूछा गया कि जब वो खेलते थे तो क्या गंभीर को उकसाते थे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “क्रिकेट में इस तरह की चीजें आम हैं और स्लेजिंग खेल का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर मामलों को ज्यादा हाइप कर दिया जाता है.”

इतनी ही नहीं आगे उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर एक और बड़ी बात कही जिससे फैंस भी सहमत होंगे. उन्होंने कहा, “गंभीर अलग किस्म के कैरेक्टर हैं. टीम इंडिया में उनकी छवि इसी तरह की है. उनका इस तरह का व्यवहार सिर्फ उन्हीं के साथ ही नहीं था बल्कि वो सभी के साथ ही ऐसा करते हैं. शो पर हमेशा पॉजिटिव चीजें डिस्कस करनी चाहिए.”

पाकिस्तानी दिग्गज ने की भारतीय पूर्व क्रिकेटर की तारीफ

इतना ही नहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने गौतम गंभीर की उन्होंने काफी ज्यादा तारीफ भी की. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वह गेंद को बहुत अच्छे से टाइम करते थे. वो बेहद शानदार बल्लेबाज थे. आपका दिला दें कि इस साल की शुरुआत में दोनों की मुलाकात दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुई थी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाते-मुस्कुराते कैमरे में कैद किए गए थे.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम हुई घोषित, 20 साल के नौसिखिए को मिली कप्तानी, तो रेप आरोपी की स्क्वॉड में हुई एंट्री 

Exit mobile version