Posted inक्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई शाहिद अफरीदी की एंट्री, भारत के खिलाफ सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

Shahid-Afridi-Gets-Big-Responsibility-From-Icc-In-T20-World-Cup-2024

Shahid Afridi: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। उन्होंने आईसीसी द्वारा यह जिम्मेदारी पाने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Shahid Afridi को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आईसीसी ने उन्हे टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। जिसके बाद शाहिद अफरीदी के दुनियांभर के फैंस बेहद खुश है। यह जिमीदारी मिलने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की,,

“आईसीसी टी20 विश्व काप ऐसा टूर्नामेंट है जो मेरे दिल के बेहद करीब है,2007 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से लेकर 2009 में ट्रॉफी जीतने तक की,मेरे करियर की कुछ यादगार पल इसी मंच पर प्रतिस्पर्धा करते हुए आई है।”

यह भी पढ़ें ; दिनेश कार्तिक के बाद अब शिखर धवन भी लेने वाले हैं संन्यास? खुद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, फैंस के बीच हलचल

इन खिलाड़ियों को भी मिल चुकी है ये जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से पहले आईसीसी (ICC) ने अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह,वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल और मशहूर एथलीट उसैन बोल्ट को पहले ही इस टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। यह टूर्नामेंट 2 जून से 29 जून के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में 20 देशों के बीच खेला जाएगा।

भारत – पाकिस्तान मैच पर सबकी नजरें

Ind Vs Pak

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ब्रांड एंबेसडर बने पाकिस्तान क्रिकेट टीन के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी फैंस की ही तरह भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को खेले जाने वाले महा मुकाबले को लेकर उत्साहित है। फैंस का यह मानना है की ग्रुप स्टेज में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम,स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से बहुत मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)की जितने की संभावना पाकिस्तान से अधिक है।

यह भी पढें: ICC ने लाखों में रखी है भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट फीस,सुनकर हैरत में पड़े फैंस

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version