Posted inक्रिकेट

शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोले – ‘खुद मरवाते हैं फिर पाकिस्तान पर नाम लगाते हैं..’

Shahid-Afridi-Spewed-Venom-Against-India-Said-They-Get-Themselves-Killed-And-Then-Blame-Pakistan
Shahid Afridi spewed venom against India

Shahid Afridi: 22 अप्रैल का दिन भारत कभी नहीं भूल सकता. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदुओं को उनकी पत्नियों के सामने मौत के घाट उतार दिया. इस भयावह मंजर ने हर किसी का दिल दहला दिया है. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को उसकी राह दिखाने के लिए सख्त कदम उठाए.

इस सख्त कदम से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी भड़के हुए हैं और वे विवादित बयान भी दे रहे हैं. तो आगे पढ़िए कि पूर्व प्रमुख खिलाड़ी (Shahid Afridi) ने भारतीय सुरक्षा को लेकर क्या कहा?

Shahid Afridi ने क्या कहा?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Shahid Afridi) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया है. एक पाकिस्तानी चैनल पर बोलते हुए अफरीदी ने भारतीय सेना को ‘बेकार’ बताया और कहा कि वे हर चीज के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हैं.

अफरीदी ने कहा, ‘अगर भारत में कोई पटाखा फूटता है तो इसका दोष पाकिस्तान पर आता है. कश्मीर में 8 लाख भारतीय सेना के जवान तैनात हैं.

उन्होंने कहा, “इसके बावजूद अगर वहां ऐसा हमला हुआ है तो यह साफ है कि भारतीय सेना बेकार और अप्रभावी है. भारतीय सेना किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती.”

Also Read…सलमान और अरबाज की लड़ाई ने मचाया बवाल, थप्पड़ के बाद एक-दूसरे को दी गंदी गालियाँ, फिर…

खिलाड़ी ने मांगे सबूत

Shahid Afridi ने इस आतंकी हमले की कवरेज के लिए भारतीय मीडिया की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि हमले के एक घंटे के भीतर ही उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. भगवान के लिए, हर चीज़ को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान था, बल्कि मैं उनके बात करने के तरीके का आनंद ले रहा था. मैं कह रहा था कि उनकी सोच तो देखो, वे खुद को पढ़े-लिखे लोग कहते हैं. हर टीवी चैनल बिना किसी सबूत के खुलेआम पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा था.”

(Shahid Afridi) आगे कहा, “हमने आपको सबूत दे दिए हैं. हमारे पास अभी भी एक है, हमने दूसरे को भी चाय पिलाने के बाद वापस कर दिया था. हमें सबूत दिखाइए, हमें बेवजह दोष मत दीजिए. आप खुद ही गलतियां करते हैं, आप ही लोगों को मरवाते हैं और फिर खुद ही कहते हैं कि वो जिंदा हैं. ऐसा मत करो।

इनदोनों ने पाक को ठहराया दोषी

वहीं पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने हमले को लेकर ट्वीट किया था और इस हमले को दिल तोड़ने वाला बताया था. वहीं दानिश कनेरिया ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ही दोषी बताया था और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल किए थे.

Also Read…‘मौत सिर पर थी, हम कीचड़ में छिपे रहे’ — पहलगाम हमले से बचे प्रसन्न कुमार ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

Exit mobile version