Posted inक्रिकेट

जब 2009 में खत्म होने वाला था चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर, तब क्रिकेटर के जीवन में भगवान बनकर आए शाहरुख खान

जब 2009 में खत्म होने वाला था चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर, तब क्रिकेटर के जीवन में भगवान बनकर आए शाहरुख खान
जब 2009 में खत्म होने वाला था चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर, तब क्रिकेटर के जीवन में भगवान बनकर आए शाहरुख खान

भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुक्रवार (17 फरवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनका 100वां मुकाबला होगा। लेकिन, इस मैच से पहले उनके पिता अरविंद पुजारा ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। इसके मुताबिक पुजारा का करियर 2009 में ही समाप्त हो जाता।

पिता ने किया हैरान करने वाला खुलासा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पिता ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अरविंद पुजारा ने बताया कि कैसे 2009 में शाहरुख खान ने उनके बेटे की मदद की थी। दरअसल, उस दौरान पुजारा कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे थे। 2009 में आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था।

वहीं, कोलकाता की टीम के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा की हैमस्ट्रिंग टूट गई थी। उस वक्त पुजारा परिवार के सदस्य उनहें गुजरात राजकोट लाना चाहते थे। परिजनों का कहना था कि राजकोट में चेतेश्वर पुजारा की सर्जरी करवानी चाहिए। लेकिन, जब यह बात टीम के मालिक शाहरुख खान को चली तो उन्होंने पुजारा के परिवार वालों से बातचीत की।

शाहरुख ने की मदद

आपको बताते चलें कि उस दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने परिवार वालों को समझाया कि चिंटू (पुजारा) की सर्जरी साउथ अफ्रीका में ही होनी चाहिए। उनकी बातों में खास तर्क भी था। शाहरुख खान का यह भी मानना था कि रग्बी खिलाड़ियों को इस प्रकार की चोट बराबर लगती है और वहां (साउथ अफ्रीका) के डॉक्टर इसकी सर्जरी बराबर करने में सक्षम हैं।

पुजारा के पिता अरविंद के बताया कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पुजारा को सबसे बेहतर सुविधा देना चाहते थे। उस दौरान उनका कहना था कि इस बल्लेबाज का भविष्य बहुत ही अच्छा है। इस कारण उन्हें सबसे शानदार मेडिकल सुविधा जरूर ही मिलनी चाहिए। शाहरुख खान ने पुजारा के परिवार को विमान से साउथ अफ्रीका ले जाने की भी बात कही थी। अरविंद ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पास उस वक्त पासपोर्ट भी नहीं था। शाहरुख खान उनको भेजने पर अड़े रहे। इसी दौरान तुरंत ही सारी प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके बाद वह भी अपने बेटे के पास साउथ अफ्रीका जा पाए।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से संन्यास लेकर फिल्मों में एंट्री करेंगे धोनी, पंकज त्रिपाठी के साथ वायरल तस्वीर ने खोला राज, फैंस हुए उत्साहित

INDW vs WIW: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत की प्लेइंग-XI में स्मृति समेत हुई 2 मैच विनर की वापसी

Exit mobile version