Shakib-Al-Hasan-Gave-Time-Out-To-Angelo-Mathews-For-Reaching-The-Field-Late-Enraged-Fans-Reprimanded

Mathews: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 38 वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका  (BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जो शायद ही कभी क्रिकेट में देखने को मिला हो। दरअसल इस मैच में श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) मैदान पर बल्लेबाजी करने देरी से पँहुचे जिसके बाद उनको आउट करने के लिए बांग्लादेशी कप्तान शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने उन्हें देरी से पँहुचने पर अंपायर से टाइम आउट देने की अपील किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शकीब और इस घटना को लेकर फैंस तमाम प्रकार की प्रक्रिया दे रहे है।

शकीब अल हसन ने Angelo Mathews को कराया टाइम आउट

Ban Vs Sl
Ban Vs Sl

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेशी कप्तान शकीब अल हसन की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा आउट हुए। तब उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) आए,हालांकि उन्होंने मैदान पर पँहुचने में देरी किया।

जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अंपायर से उन्हे टाइम आउट देने की अपील किया और मैदान पर देरी से पँहुचने के कारण एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को आउट करार दिया गया। एंजेलो मैथ्यूज को आईसीसी के नियमानुसार आउट दिया गया लेकिन ऐसी घटना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार देखी गई है।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

 

 

 

 

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों मिली हार, तो पड़ोसी देश ने पूरी क्रिकेट बोर्ड को किया बर्खास्त, इस दिग्गज के हाथों में दी कमान 

यह भी पढ़े,,लगातार 8 फिफ्टी ठोकने के बाद चमकी रियान परान की किस्मत, इस खतरनाक टीम के खिलाफ मिला भारतीय टीम में डेब्य