Shakib Al Hasan: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेटों से पराजित कर दिया। टॉस जीता था बांग्लादेशी टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 42.4 ओवर में महज 164 रन ही बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने महज 39 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। अपनी टीम की हार को लेकर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का क्या कुछ कहना था, आइए जानते हैं।
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेटों से पराजित कर दिया

श्रीलंका के पलिकल स्टेडियम में आज श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा बांग्लादेश की टीम के पक्ष में। कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 42.4 ओवर में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उनकी टीम के 3 विकेट 43 रनों पर ही गिर गए। हालांकि इसके बाद सदीरा समरविक्रमा (54) और चारिथ असलंका (62) ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इन दोनों की पारियों की बदौलत श्रीलंका की जीत आसान हो गई। उन्होंने महज 39 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
“हमने बेहद खराब गेंदबाजी की”

श्रीलंका ने आज बांग्लादेश (SL vs BAN) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप बी के पहले मैच में 5 विकेट से पराजित कर दिया। बांग्लादेश का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित हुआ। उनकी टीम के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। वहीं टीम की हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काफी निराश दिखे। शाकिब (Shakib Al Hasan) ने अपनी टीम की हार को लेकर कहा,
“यह 300 वाला विकेट नहीं था। 220-230 रन हमें अधिक मौका देता। हमने एक ग्रुप के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें फिर से एकजुट होना पड़ेगा। कुछ दिनों में हमें और महत्वपूर्ण मैच खेलना है। जब उनके स्कोर 30 रन पर 3 विकेट गिर गए थे तो हमें कुछ और विकेटों की जरूरत थी। हमने विकेट तो ले लिए लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। जब हमने खेल शुरू किया तो काफी घबराहट थी। बहुत से लोग पहली बार एशिया कप खेल रहे हैं। वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए वे ड्रेसिंग रूम में हैं।”
इस समीकरण के साथ नेपाल और पाकिस्तान कर जाएंगे सुपर-4 के लिए क्वालीफाई, टीम इंडिया हो जाएगी बाहर