Posted inक्रिकेट

औरतों पर ही भौंकते हैं.., IPL 2024 के बीच शमी की ‘पत्नी’ हसीन जहां का फूटा गुस्सा, अब जडेजा और रिवाबा पर बोली ऐसी बात

Shamis-Wife-Hasin-Jahan-Got-Angry-Amid-Ipl-2024-Now-Said-Such-Thing-On-Jadeja-And-Rivaba

Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ और लाला के नाम से मशहूर मुहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) अक्सर सोशल मीडिया में कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट कर देती है जिससे वो खूब सुर्खियां बटोरती है। इस बार भी हसीन ने कुछ ऐसा ही किया है लेकिन इस बार उन्होंने शमी को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के टॉप आलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को लेकर किया है। चलिए जानते है कि आखिर किस बात पर हसीन ने जडेजा और उनकी पत्नी पर की तीखी टिप्प्णी की है।

हसीन जहां ने जडेजा और उनकी पत्नी पर क्या बोला

हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर एक कंट्रोवर्सिअल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने रविंद्र जडेजा और उनकी विधायक पत्नी रीवाबा जडेजा पर अपनी राय राखी है। दरअसल हाल ही में जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू में रीवाबा जडेजा पर घर तोड़ने और उनके बेटे को उनसे दूर रखने के गंभीर इल्जाम लगाए थे। अब इसी बात पर हसीन लिखती हैं…

”अल्लाह जाने सच्चाई क्या है लेकिन पति पत्नी के साथ है तो, दुनिया पति को ही गलत कहेगी। अल्लाह ना हो कि ऐसा हो, लेकिन अगर बीवी (रिवाबा), जडेजा और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर कोई बयान दे देती या कानूनी कदम उठाती तो दुनिया उनकी बीवी को ही गलत कहती। समाज में इतनी घटिया मानसिकता के लोग हैं कि औरतों को ही हर हाल में बदनाम करेगा।”

(Hasin Jahan) ने आगे लिखा,

”औरतों से पैदा होकर लोग, औरत के आंचल तले पलता है…जबतक जीता है औरतों से सेवा कराते हैं और औरतों के …को सोचकर मर जाते हैं और पागलों की तरह पूरी उम्र औरत पर ही भौंकते हैं।”

रविंद्र जडेजा का आईपीएल 2024 में डब्बा गुल

रविंद्र जडेजा इस वक़्त आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। जडेजा इस टीम के साथ सालों से जुड़े हैं। हर साल जडेजा सीअसके के लिए गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही अहम योगदान देतें हैं लेकिन इस बार जडेजा का डब्बा गुल नज़र आ रहा है। जडेजा ने इस आईपीएल सीजन अब तक सिर्फ एक ही छक्का जड़ा है साथ ही अब इस खिलाड़ी से फिनिशर की भूमिका भी नहीं निभाई जा रही है। जडेजा ने अबतक कुल 4 मैचों में 84 रन बनाएं हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सहवाग की बड़ी अपील, रोहित-विराट या सूर्या नहीं इस प्लेयर को टीम में की शामिल करने मांग 

केवल बाल कटवाने के लिए इतने पैसे खर्च कर देते हैं विराट कोहली, रकम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Exit mobile version