Kuldeep Yadav: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 29 अक्टूबर को मैच नंबर-29 खेला जा रहा है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें इस मैच में आमने-सामने है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड को पाचवां झटका लग चुका है। जॉस बटलर 23 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी खतरनाक गेंद पर उनका शिकार किया।
कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने बटलर को किया चित

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमने-सामने है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम की हालत बेहद नाजुक है। उन्होंने अपना पाचवां विकेट खो दिया है। कप्तान जॉस बटलर पवेलियन लौट चुके हैं। वह अधिक रनों का योगदान नहीं दे पाए और केवल 10 रन बनाकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस भारतीय स्पिनर ने एक बेहतरीन गेंद पर उनका शिकार किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
भारत के सामने मुश्किल में इंग्लैंड की टीम

टीम इंडिया द्वारा मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। पहले जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को चलता किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जॉस बटलर का विकेट चटकाकर उन्हें बैकफुट पर ला दिया।