Posted inक्रिकेट

शार्दुल-पूरन ने रोका गुजरात का विजई रथ, 6 विकेट से धूल चटा लगाई जीत की हैट्रिक

Shardul-Puran-Stopped-Gujarats-Winning-Streak-Defeated-Them-By-6-Wickets-To-Register-A-Hat-Trick-Of-Wins

LSG vs GT:  आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला आज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्‍टेडियम में खेला गया है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 19.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 186 रन बना डाले और 6 विकेट से मैच अपने नाम एक लिया।

मार्करम और पूरन ने जड़ी फिफ्टी

Lsg Vs Gt

गुजरात (LSG vs GT) के खिलाफ 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने सधी शुरुआत की है। एडम मार्करम और कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लखनऊ ने पावरप्ले की में ही बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया है। पंत और मार्करम के बीच  पहले विकेट के लिए 65 रन शानदार साझेदारी खेली गई। पंत 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्करम और पूरन ने मोर्चा संभाला दोनों  ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। मार्करम ने जहां 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, वहीं पूरन ने 23 गेंदों पर पचासा लगाया। मार्करम को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया।

मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन ने अपनी तेज तर्रार पारी जारी रखी और लखनऊ का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। पूरन हालांकि, राशिद खान का शिकार बने। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने डेविड मिलर को आउट किया जो सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बडोनी 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अब्दुल समद भी दो रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात के लिए प्रसिद्ध ने दो विकेट लिए, जबकि राशिद और वाशिंगटन को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी देंगे पृथ्वी शॉ को दूसरा मौका! CSK में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करने की चर्चा हुई तेज

LSG के गेंदबाजों ने दिखाया दम

Lsg Vs Gt

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (LSG vs GT) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया है। गिल और सुदर्शन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों की बल्लेबाजी देख एक वक्त लग रहा था कि गुजरात की टीम 200 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को अच्छी वापसी कराई। आवेश खान ने गिल को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। गिल 38 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बिश्नोई ने सुदर्शन को पवेलियन भेजा जो 37 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के के सहारे 56 रन बनाकर आउट हुए। बिश्नोई ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (2) का विकेट लिया। इस तरह गुजरात ने छह रन के अंतर पर तीन विकेट गवां दिए।

गिल और सुदर्शन के बाद गुजरात का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शेरफाने रदरफोर्ड ने 19 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 22 रन की पारी खेली, जबकि जोस बटलर 14 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 16 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शाहरुख खान 11 रन और राशिद खान चार रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को अपना शिकार बनाया। शार्दुल के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। लखनऊ की ओर से शार्दुल और बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि दिग्वेश और आवेश को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के बढ़ते प्रभाव से तंग आया ICC, गेंदबाजों की मदद करने के लिए बनाया क्रिकेट का ये नया नियम

Exit mobile version