Posted inक्रिकेट

VIDEO: अपनी ही शादी के संगीत प्रोग्राम में जमकर नाचे शार्दुल ठाकुर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Video: अपनी ही शादी के संगीत प्रोग्राम में जमकर नाचे Shardul Thakur, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ∼
VIDEO: अपनी ही शादी के संगीत प्रोग्राम में जमकर नाचे Shardul Thakur, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ∼

VIDEO: अपनी ही शादी के संगीत प्रोग्राम में जमकर नाचे Shardul Thakur, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ∼

टीम इंडिया में इस समय शादियों का मानों सीजन है और एक के बाद एक क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधते जा रहे हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के लिए ‘भगवान’ कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी अपनी लंबे समय की दोस्त मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) से शादी करने की बारी है। यह शादी सोमवार (27 फरवरी 2023) को मुंबई में निर्धारित तिथि पर होगी, जिसमें लगभग 200 से 250 मेहमानों तक के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

खुद की शादी में डांस करते दिखे क्रिकेटर

Video: अपनी ही शादी के संगीत प्रोग्राम में जमकर नाचे Shardul Thakur, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ∼

आपको बताते चलें कि हाल ही में हल्दी की रस्म हुई है। जहां शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपने दोस्तों और परिवार के साथ लोकप्रिय बॉलीवुड गीत “झिंगाट” पर डांस करते नजर आए। अब समारोह के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। इंटरनेट पर अपलोड होते ही वीडियो हर तरफ वायरल होने लगा है। लोग भी इसे खूब प्यार दे रहे हैं।

वीडियो में अपने पारंपरिक कुर्ते में शार्दुल के खूबसूरत लुक और अपने हाथों में मेहंदी के साथ मिताली के खूबसूरत लुक को भी फैंस देख सकते हैं। फैंस बेसब्री से शादी समारोह का इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर हर अपडेट का भी अनुसरण कर रहे हैं। उनके फैंस भी अब जोड़े को एक साथ सुखी और समृद्ध जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

नवंबर 2021 में की थी सगाई

Video: अपनी ही शादी के संगीत प्रोग्राम में जमकर नाचे Shardul Thakur, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ∼

आपको बताते चलें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) लंबे समय से दोस्त हैं और नवंबर 2021 में इन्होंने सगाई की थी। सगाई समारोह एक भव्य समारोह था जिसमें यह कपल भी जमकर नाच रहे थे, जिसे कैमरे में भी कैद किया गया और उनके फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

मूल रूप से, वे अक्टूबर 2022 में टी20 विश्व कप के बाद ही शादी करने की योजना बना रहे थे, परंतु अज्ञात कारणों से तारीख को स्थगित कर आगे बढ़ा दिया गया। आखिरकार, वे अब आने वाली 27 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शार्दुल और मिताली की यह प्रेम कहानी इस बात का भी प्रमाण है कि सच्चा प्यार कोई सीमा नहीं जानता और यह दोस्ती कभी-कभी एक खूबसूरत रिश्ते में बदल सकती है।

यहां देखें वीडियो_

 

इसे भी पढ़ें:- “तू पहले इंसान बन और फिर…”, शोएब अख्तर के बयानों पर जमकर बरसे रमीज राजा, दे डाली ग्रैजुएशन करने की सलाह

क्या शास्त्री-कोहली की गलती को दोहराएंगे द्रविड़-रोहित, फिल्डिंग कोच श्रीधर ने दिया जवाब

Exit mobile version