Shefali Verma: 6,6,6,6,6,6… मानो किसी ने रनों की बारिश कर दी हो! मैदान पर गेंदबाज असहाय दिख रहे थे, और बल्लेबाजी कर रही थीं शेफाली वर्मा (Shefali Verma), जिनकी आतिशी बल्लेबाजी ने सबको ट्रेविस हेड की याद दिला दी। भारतीय क्रिकेट की ‘पॉकेट डायनामाइट’ कही जाने वाली शेफाली ने मात्र 31 गेंदों पर 140 रन ठोंककर ऐसा कहर बरपाया कि उनके फैंस को लगा जैसे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड की आत्मा उनके अंदर आ गई हो।
शेफाली ने खेली 31 गेंदों पर 140 रन की तूफानी पारी
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की जिस धाकड़ बल्लेबाजी की हम बात कर रहे हैं वो पारी उन्होंने 28 जुलाई 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली। इस टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 197 गेंदों पर 205 रन ठोक दिए।
हालांकि, अगर किसी ने उनके पहले 31 गेंदों का खेल देखा होता, तो वो यकीन नहीं कर पाता कि ये टेस्ट मैच था या टी20 का सुपर ओवर! शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने 31 गेंदों पर ही 140 रन बना दिए, जिसमें 28 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की इस पारी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की याद आना लाजमी था। हेड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी उनका स्ट्राइक रेट किसी टी20 खिलाड़ी से कम नहीं है।
भारत की आसान जीत
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की 205 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी। उनकी इस ऐतिहासिक पारी में 23 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के अलावा सलामी बल्लेबाज उनके अलावा स्मृति मंधाना (149), जेमिमा रोड्रिग्ज (55), कप्तान हरमनप्रीत कौर (69) और ऋचा घोष (नाबाद 86) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन ही बना सकी और दूसरी पारी में 373 रन जोड़ पाई, लेकिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में एक बार फिर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की बदौलत बिना विकेट गंवाए ये रन बना लिए।
Shefali Verma: क्रिकेट की ‘गेम चेंजर’
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की यह पारी भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नया मानक तय कर सकती है। जिस तरह ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को तेज शुरुआत देते हैं, उसी तरह शेफाली भी नए युग की टेस्ट क्रिकेटर बनकर उभर रही हैं।
शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की बल्लेबाजी न सिर्फ विपक्षी टीम पर दबाव बनाती है, बल्कि दर्शकों को भी रोमांच से भर देती है। अगर वह इसी अंदाज में खेलती रहीं, तो वो दिन दूर नहीं जब उन्हें ‘महिला क्रिकेट का ट्रेविस हेड’ कहा जाएगा!