Posted inक्रिकेट

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा पर बोला हमला, कहा- दीदी को पति की करतूतों पर नहीं अफसोस

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा पर बोला हमला, कहा- दीदी को पति की करतूतों पर नहीं अफसोस

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में लगभग 2 महीने बाद जमानत मिल गई है. राज कुंद्रा के जमानते मिलने के बाद से ही एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा शिल्पा शेट्टी पर लगातार तंज कस रही हैं. इस केस में शर्लिन पहले भी कई बार शिल्पा पर सवालों के वार कर चुकीं हैं. शर्लिन ने मंगलवार को फिर से एक ट्वीट में लिखा है कि, ‘शिल्पा को अपने पति राज कुंद्रा की हरकतों पर रत्ती भर भी अफसोस नहीं है’. यही नहीं उन्होंने शिल्पा की फिलॉस्फी का भी मजाक बनाया है.

जानकारी के मुताबिक एक ट्विटर यूजर के ट्वीट को कोट कर शर्लिन चोपड़ा ने लिखा है कि, ‘दीदी को रत्ती भर अफसोस नहीं है अपने पति-देव की करतूतों पर! आप कहती हैं कि आप की जिंदगी की फिलोसॉफी है – “As a celebrity, you should never complain & never explain!” गज़ब फिलॉस्फी!!! साष्टांग दंडवत प्रणाम तो बनता है.’

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर कसा तंज, जिंदगी की फिलोसॉफी का उड़ाया मजाक

वहीं शर्लिन चोपड़ा ने अपने दूसरे ट्वीट में एक न्यूज वेबसाइट की खबर का लिंक शेयर कर अपनी बात लिखी है. खबर में लिखा है कि कुंद्रा के प्रोड्यूस किए गए वीडियो में शर्लिन के काम की शिल्पा ने तारीफ की थी. इस खबर को कोट कर शर्लिन ने लिखा है कि, ‘हां, एक से अधिक बार ऐसा हुआ’. कुंद्रा ने मुझे बताया कि ‘शर्लिन आपके जो वीडियो और फोटो मैंने प्रोड्यूस किए थे, वह सब शिल्पा को बहुत अपीलिंग लगे. इससे मैं बहुत उत्साहित और प्रेरित हुई और मैं पहले से बहुत अच्छा काम करने लगी.’

गहना वशिष्ठ ने शर्लिन की निंदा, कहा खबरों में बने रहने के लिए कर रहीं ऐसा

राज कुंद्रा मामले में शर्लिन चोपड़ा लगातार शिल्पा पर वार कर रही हैं. ऐसे में गहना वशिष्ठ ने शर्लिन की निंदा की है. यही नहीं, गहना ने यहां तक कह दिया कि, शर्लिन केवल सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रही हैं. पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी के बाद से शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई आरोप लगाए हैं. गहना ने शर्लिन पर तंज कसते हुए कहा है कि, ‘उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह  राज के बाद शिल्पा को लगातार निशाना बना रही हैं.’

Exit mobile version