Posted inक्रिकेट

शिखर धवन और सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यूटर्न, इस सीरीज से करेंगे वापसी, मैदान में बरसाएंगे चौके-छक्के

Shikhar Dhawan And Suresh Raina Will Be Seen Playing In Big Cricket League

Big Cricket League: भारतीय टीम के पूर्व दो दिग्गज शिखर धवन और सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। दोनों ही खिलाड़ियों ने  टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मैदान में कई बार शानदार पारियां खेली है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे है। आपको बता दें, सलामी बल्लेबाज धवन और मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले रैना जल्द ही एक सीरीज में नजर आने वाले है।

इस सीरीज में नजर आएंगे शिखर धवन और रैना

Big Cricket League

फटाफट क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरू होने को तैयार है। बिग क्रिकेट लीग (Big Cricket League) में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे। हाल ही में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट की मेजबानी मुंबई में की गई। जहां लीग कमिश्नर, दिलीप वेंगसरकर ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ सीजन-1 की ट्रॉफी का अनावरण किया। जिसमें हर्शल गिब्स, ड्वेन स्मिथ और लेंडल सिमंस समेत 36 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल रहे। आपको बता दें, इस सीरीज में शिखर धवन और सुरेश रैना भी नजर आने वाले है। ये टूर्नामेंट 12 दिसंबर से सूरत में शुरू होगा।

कप्तानी करते नजर आयेंगे ये खिलाड़ी

Big Cricket League

बता दें कि बिग क्रिकेट लीग (Big Cricket League) के पहले सीजन में स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान, इमरान ताहिर, यूसुफ पठान और तिलकरत्ने दिलशान जैसे स्टार कप्तानी करते नजर आएंगे। पहली बार स्थानीय क्रिकेटरों को इन दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। आपको बता दें, इस लीग के ओपनिंग सीजन में रवीना टंडन, राशा थडानी और सुप्रीम कोर्ट की वकील सना रईस खान जैसी बॉलीवुड हस्तियां फ्रेंचाइजी मालिकों में शामिल हैं।

6 टीमें लेंगी हिस्सा 

Big Cricket League

बिग क्रिकेट लीग (Big Cricket League) में करीब 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जो की इस प्रकार है। नॉर्दर्न चैलेंजर्स, यूपी ब्रिज स्टार्स, राजस्थान रीगल्स, एमपी टाइगर्स, मुंबई मरीन्स और सदर्न स्पार्टन्स हिस्सा लेंगी। हर टीम ने अधिकतम 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है। भारत के पूर्व कप्तान और लीग कमिश्नर दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि स्थानीय क्रिकेटरों और पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों को लाने का विचार आशाजनक है। लीग के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा- बीसीएल ड्राफ्ट के सफल समापन से मुझे पहले सीजन के लिए आत्मविश्वास मिला है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, 140 करोड़ भारतवासियों को किया भावुक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version