Shikhar Dhawan: दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, बीमार होने के कारण वे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए आईपीएल 2024 के अधिकतर मैचों में हिस्सा नहीं ले सके। मगर क्रिकेट से इतर धवन ने अपने एक बयान से फैंस के बीच खलबली मचा दी है। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और अपने रिश्ते के बारे में चौंकाने वाली बात कही है। गौरतलब है कि मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले चुकी हैं।
Shikhar Dhawan ने दिया बड़ा बयान
38 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक काय्रकम के दौरान अपनी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की शादी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने बताया कि एक बार मिताली के साथ उनकी शादी की अफवाह उड़ी थी, जो उनके द्व्रारा सुनी गई सबसे अजीब अफवाह है।
दरअसल, जिओ सिनेमा के शो ‘धवन करेंगे’ में एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मिताली के साथ अपनी अफवाहों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैंने सुना कि मेरी शादी मिताली राज से होने वाली है।” यह सुनते है शो में गेस्ट बनकर आई मिताली भी हंसने लगती हैं। इसके अलावा शिखर ने उनसे क्रिकेट और उनके निजी जीवन को लेकर भी कई सवाल किए।
यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग XI, इस मैच विनर खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
Shikhar Dhawan ने की ऋषभ पंत की तारीफ
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने कार्यक्रम के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं इस बात की सराहना करना चाहूंगा कि जिस तरह से उन्होंने दुर्घटना के बाद अपने आपको संभाला है। इसके बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की है और आईपीएल में खेला है, भारतीय टीम में जगह बनाई है, वह अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक है। मुझे उन पर बहुत गर्व है।”