Posted inक्रिकेट

शिखर धवन ने मौका देख लगाया चौका! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के लिए वापस लिया रिटायरमेंट

Shikhar-Dhawan-Hits-A-Four-Seeing-The-Opportunity-He-Took-Back-His-Retirement-To-Play-The-Match-Against-South-Africa

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले साल अगस्त के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आपको बता दें, धवन ने आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कई रिपोर्ट्स में तो ये तक दावा किया जाता है कि बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा ज्यादा मौके न देने के चलते उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था।

हालांकि इन सब के बीच गब्बर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। आपको बता दें, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैदान में वापसी का मन बना लिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

Shikhar Dhawan ने वापस लिया संन्यास!

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें, धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे है। आपको बता दें, धवन इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके है। ऐसे में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि एक लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आने वाले है।  आपको बता दें, इस टूर्नामेंट का इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप है। इस लीग में गब्बर इंडियन वॉरियर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। धवन के अलावा सुरेश रैना भी इस लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जिओ हॉटस्टार ने की बड़ी डील, मोबाइल में मैच देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे गब्बर

आपको बता दें, इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप का पहला मुकाबला इंडियन वॉरियर्स और अफ्रीकन लॉयन्स के बीच 27 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। धवन के अलावा प्रवीण कुमार, मनमीत सिंह जैसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, इन सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वह विभिन्न लीजेंड्स लीग में ही खेलते नजर आएंगे। धवन की मैदान में वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्सुक है।

6 टीम लेंगी हिस्सा

आपको बता दें, इस चैंपियनशिप में छह महाद्वीपों की प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत की ओर से इंडियन वॉरियर्स, एशिया की ओर से एशियन अवेंजर्स, यूरोप से यूरोपियन ग्लेडिएटर्स, अमेरिका से अमेरिकन टाइगर्स, अफ्रीका से अफ्रीकन लायन, और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की संयुक्त टीम ट्रांस टाइटंस मैदान में नजर आएगी। ये टीमें अपने क्षेत्रों के दिग्गज क्रिकेटरों के साथ दर्शकों को रोमांच और अनुभव का अनूठा मेल पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, 269.23 के स्ट्राइक रेट से छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

Exit mobile version