Shikhar Dhawan Likely To Return In Asia Cup 2023 Sanju Samson Will Be Out

Asia Cup 2023: टीम इंडिया 30 अगस्त से एशिया कप खेलने उतरेगी। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले की। ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं आज टीम इंडिया के 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई।

30 सितंबर से शुरु होने जा रहा एशिया कप

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विश्वकप 2023 के लिए अजित अगरकर ने चुनी 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया, 4 बूढे़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री, 8 फिसड्डी को दी जगह

शिखर धवन की एशिया कप में होगी वापसी

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम जब खेलने जाएगी तो उनका मकसद इस टूर्नामेंट को जीतकर विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। साथ ही ऐसी संभावना है कि एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हो सकती है। दरअसल उन्हें विश्व कप को लेकर टीम में जगह दी जाएगी। साथ ही धवन के टीम में आने के बाद संजू सैमसल की छुट्टी हो जाएगी। जाहिर है कि ईशान किशन पहले से ही टीम का हिस्सा हैं।

एशिया कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।  पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड आ चुका है। कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों में पर होगा।

बल्लेबाजी: एशिया कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन के पास होगी। वहीं शुभमन गिल अतिरिक्त ओपनर के रूप में होंगे। मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, ईशान किशन पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे।

गेंदबाजी: गेंदबाजी की अगर बात करें तो कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर होंगे। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार के पास होगी।

एशिया कप में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

भारत की धरती पर आकर बैजबॉल खेलेगी इंग्लैंड, टीम इंडिया को इन कड़े शब्दों पर बेन स्टोक्स ने दी खुली चुनौती