Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6…..शिखर धवन की बैटिंग से हिला मैदान, इंडिया A के लिए ठोका रिकॉर्डतोड़ 248 रन का दोहरा शतक

Shikhar Dhawan Scored A Record-Breaking Double Century Of 248 Runs For India A

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जब क्रिज पर बल्लेबाजी करने उतरते है तो उनके सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी खौफ खाते है क्योंकि उन्हें पता होता है कि यह खिलाड़ी उनकी जमकर कुटाई करेगा. साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी की जिन्होंने इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया.

अपनी इस पारी के दौरान शिखर गजब के फॉर्म में नजर आए जिन्होंने साउथ अफ्रीका जैसी टीम के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए और एक के बाद एक चौके-छक्को में ही गेंदबाजों से केवल डील की. इस खिलाड़ी की पारी ने भारत को इस मुकाबले में एक मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया.

Shikhar Dhawan: इंडिया ए के लिए ठोका 248 रन का दोहरा शतक

हम यहां शिखर धवन के जिस आतिशी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका दौरे पर लगाया जहां विरोधियों को उन्हीं के घर में शिखर धवन ने बुरी तरह से मात दिया. इंडिया ए टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुल 150 गेदों का सामना करते हुए 248 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 7 छक्के लगाने का काम किया, जिन्होंने 165.33 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की.

शिखर को मुरली विजय का तो साथ नहीं मिला जो केवल 40 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन चेतेश्वर पुजारा 109 रन पर नाबाद रहे जिससे भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की ए टीम के खिलाफ एक मजबूत स्कोर खड़ा किया. इस मैच में सुरेश रैना 6 रन के अलावा कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.

धवन की बैटिंग से हिला पूरा मैदान

इस मुकाबले की अगर बात करें तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी बैटिंग से हर तरफ एक अलग ही माहौल बना दिया था. इंडिया की ए टीम ने यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. तीन विकेट खोकर 50 ओवर में टीम ने 433 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 48.4 ओवर में 394 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

भारत की टीम ने यहां बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार की और नतीजा यह हुआ कि भारत की ए टीम को 39 रन से इस मुकाबले में जीत मिली. भारतीय टीम की तरफ से ईश्वर पांडे, जयदेव उनादकट सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसके अलावा सुरेश रैना, शिखर धवन, स्टुअर्ट बिनी और शाहाबाज नदीम ने भी एक-एक सफलता हासिल की जिस कारण इस मुकाबले का नतीजा भारत के पक्ष में चला गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह जीत कई मायने में धमाकेदार रही.

Read Also: RCB-MI नहीं बल्कि इन 2 टीमों का IPL फाइनल में पहुंचना लगभग तय, एक से बढ़कर एक बल्लेबाज शामिल

Exit mobile version