Posted inक्रिकेट

शिल्पा शेट्टी ने नए साल पर फैंस को बेटी समिशा की दिखाई पहली बार चेहरा

शिल्पा शेट्टी ने नए साल पर फैंस को बेटी समिशा की दिखाई पहली बार चेहरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। शिल्पा अपनी गोवा ट्रीप की तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। शिल्पा ने साल 2021 में अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। शिल्पा ने पहली बार अपने फैंस को बेटी समिशा का चेहरा दिखाया है।

गोवा ट्रिप की तस्वीरें

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने अपने गोवा ट्रिप की भी तस्वीरें शेयर की हैं। शिल्पा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके पति राज कुंद्रा और बेटी समिशा नजर आ रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गाना रहे हैं और बेटी समिशा अपने पापा पर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं। ये देख कर भी राज कुंद्रा अपना गाना जारी रखते हैं, तो वहीं समिशा भी गुस्सा होती हुई नजर आती है।

शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘चिंता कम करो और गाओ ज्यादा, समिशा शेट्टी कुंद्रा ने अपने पिता से कहा कि आपको गाना नहीं गाना चाहिए। आप सभी को नए साल की बहुत शुभकामनाएं।’ शिल्पा शेट्टी का वीडियो फैंस पसंद कर रहे हैं। शिल्पा का ये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। वहीं शिल्पा की बेटी समिशा की क्यूटनेस की भी सभी तारीफें कर रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग मूवी

शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘निकम्मा’ में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी और शर्ली सेठिया के साथ नजर आएंगी। साथ ही शिल्पा फिल्म ‘हंगामा 2’ में भी परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Exit mobile version