Posted inक्रिकेट

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सबसे पहले लगवाया कोरोना वैक्सीन, तस्वीर शेयर कर बताया अनुभव

शिल्पा शिरोडकर

शिल्पा शिरोडकर पहली ऐसी ऐक्ट्रेस बनी है जिसने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इसके साथ ही इस ऐक्ट्रेस ने वैक्सीन लगवाने के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपने हाथ पर लगे टिके के निशान को दर्शा रहीं है. शिल्पा की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है.

शिल्पा शिरोडकर ने युएई में लगवाई कोरोना वैक्सीन

साल 2021 में वैक्सीनेशन का प्रक्रिया जोरों पर है. अब जब WHO द्वारा वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, तो कई देशो में कोरोना वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की एक ऐक्ट्रेस को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. हम बात कर रहे है इंडियन ऐक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की. इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने ही दी है.

दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर तश्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी बाह पर कोरोना का निशान भी दिखाया है जहां उनकी बांह पर मेडिकल टेप और कॉटन लगी दिख रही है. वही इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ”वैक्सीन लग गई है और मैं सुरक्षित हूं. 2021 का स्वागत करने को तैयार, शुक्रिया यूएई.”

शिल्पा हैं मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन

फिलहाल शिल्पा यूके में रह रही है. साल 2009 में उन्होंने यूके के ही एक बैंकर अपरेश से शादी केर ली थी, जिसके बाद से वह यूके में परिवार समेत शिफ्ट हो गयी. आपको बता दें शिल्पा 90 के दशक की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक थी. जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी खूब देखा जा चूका है. साल 2013 में आखिरी बार मशहूर टीवी सीरियल ‘एक मुठ्ठी असमान में’ में देखा गया था.

शिल्पा मिस इंडिया नमृता शिरोडकर की बड़ी बहन होने के नाते उनका सुर्खियों में रहना तो लाजमी है. नम्रता ने साउथ स्टार महेश बाबू से शादी कर ली है.

फैन्स दे रहे हैं बधाइयाँ

शिल्पा की इस तश्वीर को देखकर उनके फैन्स खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ फैंस शिल्पा को वैक्सीन लगने के लिए बधाइयाँ भी दे रहे हैं. जहां एक फैन्स ने लिखा, ‘आपको वैक्सीन लग गई? हमें अपडेट देते रहिएगा”.

Exit mobile version