Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारत में घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का आयोजन किया जा रहा है। खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इसी बीच टूर्नामेंट में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी ने तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आगे हम इस खिलाड़ी के पारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

भारत में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार बल्लेबाजी की है। आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले शिवम दुबे इस प्रतियोगिता में अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से खेलते है। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में मुंबई और बड़ोदा (MUM vs BAR) के बीच खेले गए मैच में अपनी टीम मुंबई की ओर से खेलते हुए 36 गेंदों का सामना करते हुए मुश्किल पिच पर 48 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के निकले। शिवम दुबे अपनी टीम मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज रहे।
जानिए मैच का हाल

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में खेले गए मुंबई और बड़ोदा (MUM vs BAR) के मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। शिवम दुबे (Shivam Dube) 48 रन बनाकर मुंबई के लिए टॉप स्कोरर रहे। वहीं बड़ोदा की तरफ से सोयब सोपरिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ोदा की टीम ने केवल 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बड़ोदा की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर बड़ोदा को जीत दिला दिया। वहीं मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।