Posted inक्रिकेट

“क्यों न करूं उनकी तारीफ..” विराट कोहली के फैन हुए शोएब अख्तर, पाकिस्तान के खिलाफ दिया बड़ा बयान

&Quot;क्यों न करूं उनकी तारीफ..&Quot; विराट कोहली के फैन हुए Shoaib Akhtar, पाकिस्तान के खिलाफ दिया बड़ा बयान ∼
"क्यों न करूं उनकी तारीफ.." विराट कोहली के फैन हुए Shoaib Akhtar, पाकिस्तान के खिलाफ दिया बड़ा बयान ∼

“क्यों न करूं उनकी तारीफ..” विराट कोहली के फैन हुए Shoaib Akhtar, पाकिस्तान के खिलाफ दिया बड़ा बयान ∼

वर्तमान क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की बात जब भी होती है तो टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का जिक्र जरूर होता है। विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम क्रिकेट के सारे फॉर्मेट को मिलाकर 25,000 से ज्यादा रन है। औसत की बात करें तो टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 48,एकदिवसीय मैचों में 58 और टी20 मैचों मे 53 का है।

इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान समय के फैव फोर में भी शामिल हैं। क्रिकेट जगत में हर कोई उनकी प्रशंसा करने से थकता नहीं है। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की है।

शोएब अख्तर ने बांधे पुल

“क्यों न करूं उसकी तारीफ..” Virat Kohli की तारीफ में सारी सीमाएं लांघ गए शोएब अख्तर, अपने ही देश के साथ बगावत पर उतरे∼

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रशंसा करने वालों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दाएं हाथ के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।

हालांकि वह पहले भी कई मौके पर विराट कोहली का गुणगान कर चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है जो उनसे अक्सर पूछते रहते हैं कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की इतनी तारीफ क्यों करते हैं। शोएब ने कहा,

“अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि मैं विराट कोहली(Virat Kohli) की बहुत तारीफ करता हूं। मैं उनसे एक ही बात कहता हूं कि मैं क्यों न करूं? उन्होंने भारत को न जाने कितने मैच जिताए हैं। वह हर रोज शतक पे शतक बनाते आए हैं। एक समय तो अगर वह(विराट कोहली) शतक बनाते थे तो टीम इंडिया वह मैच पक्का जीतती थी।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक फ्लॉप

“क्यों न करूं उसकी तारीफ..” Virat Kohli की तारीफ में सारी सीमाएं लांघ गए शोएब अख्तर, अपने ही देश के साथ बगावत पर उतरे∼

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। भारत श्रंखला में 2-1 की बढ़त बना चुका है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने टीम की मुसीबतें बढ़ा रखी हैं। उनमें से एक हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)। तीन टेस्ट की पांच पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने केवल 111 रन ही बनाए हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से विराट टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट करो या मरो जैसा है। ऐसे में कंगारुओं पर जीत दर्ज करनी है तो विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

 

यह भी पढ़ें: “BCCI के आगे झुके हम..”बाबर आजम के बयान ने मचाया तहलका, वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान टीम!

यशस्वी जायसवाल का फाइनल में बरपा कहर, ठोके 357 रन, ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 64 साल बाद ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Exit mobile version