Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसने एक बार फिर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज कर दीं। दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
हालांकि, यह जीत जितनी भारतीय फैंस के लिए खुशी का कारण बनी, उतनी ही पाकिस्तान के लिए निराशा लेकर आई। हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अंपायरिंग से बेहद नाराज दिखे और उन्होंने इसे “चीटिंग” तक करार दिया।
Shoaib Akhtar ने अंपायर पर लगाए आरोप
मैच के दौरान सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां को अंपायर ने आउट करार दिया। शोएब अख्तर का कहना है कि फखर जमां बिल्कुल भी आउट नहीं थे और अंपायर का यह फैसला पाकिस्तान के खिलाफ गया। अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि इतने बड़े टूर्नामेंट में इस स्तर की अंपायरिंग किसी मजाक से कम नहीं है।
उन्होंने कहा, “ये सरासर चीटिंग है। क्रिकेट के खेल को साफ और पारदर्शी रखना चाहिए, लेकिन इस तरह के फैसले खेल की आत्मा को चोट पहुंचाते हैं।”
Shoaib Akhtar 🗣️
“Fakhar Zaman was not out. There were 26 cameras in the ground but they did not want to show us all the angles.”#PAKvsIND pic.twitter.com/qvHXIz8MM4
— Zãhøør Éhmãd Dãr (@darzahoor_) September 22, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में शाहीन-हारिस की भिड़ंत, अभिषेक शर्मा ने बताया आखिर क्यों हुई लड़ाई?
आईसीसी से की अपील
अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यह भी सवाल उठाए कि जब डीआरएस (Decision Review System) जैसी आधुनिक तकनीक मौजूद थी, तो फिर अंपायर ने संदेह की स्थिति में आउट क्यों दिया। उनका तर्क था कि ऐसे अहम मुकाबलों में अगर अंपायरिंग पर सवाल उठते हैं तो यह करोड़ों दर्शकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद से भी अपील की कि इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
फैंस कर रहे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की यह टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई। पाकिस्तानी फैंस ने उनके बयान का समर्थन किया और अंपायरिंग की आलोचना की। वहीं, भारतीय फैंस का कहना है कि अख्तर केवल पाकिस्तान की हार से निराश होकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उनका मानना था कि एक बल्लेबाज के आउट या नॉट आउट होने से मैच का परिणाम प्रभावित नहीं होता, क्योंकि भारत ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: जीत के बावजूद भारतीय फील्डर्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कैच छोड़ने की मिलेगी बड़ी सजा