Posted inक्रिकेट

सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया तो भड़क गए शोएब अख्तर, बोले– ‘लड़ाइयां तो होती रहती हैं…’

Shoaib-Akhtar-Got-Angry-When-Suryakumar-Yadav-Did-Not-Shake-Hands-Said-Fights-Keep-Happening
Shoaib Akhtar got angry when Suryakumar Yadav did not shake hands

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 ग्रुप-ए के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 पर रोक दिया.

इसके बाद भारत ने 15.5 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में भारत की जीत से ज्यादा सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम के बीच हाथ न मिलाने की घटना ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Suryakumar Yadav

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. मैच खत्म होने के बाद जब पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, तो भारतीय खिलाड़ी सीधे मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

यहां तक ​​कि टीम इंडिया द्वारा ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने की क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. अब इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बड़ा बयान सामने आया है.

Also read….खेलने की उम्र में IAS और IPS बने ये 5 युवा, मां-बाप का नाम किया रोशन

Suryakumar पर भड़के शोएब अख्तर

पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर भारतीय खिलाड़ियों के इस रवैये से नाखुश नज़र आए. एक पाकिस्तानी टीवी शो में उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं. यह दृश्य देखकर निराशा होती है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस पर क्या कहें? भारत को सलाम, शाबाश, लेकिन क्रिकेट को राजनीतिक मुद्दा मत बनाइए. क्रिकेट मैच चल रहा है. हम आपके लिए अच्छी बातें कह रहे हैं. हाथ मिलाओ, कोई बात नहीं. ये क्रिकेट है. बड़ा सोचो. ये तो होता ही रहता है. झगड़े भी होते हैं. घर में भी झगड़े होते हैं, पर हम उन्हें भूलकर आगे बढ़ जाते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि हाथ न मिलाएँ. उनके साथ ये मुमकिन नहीं है.

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) द्वारा हाथ न मिलाने के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नज़र नहीं आए. इस पर अख्तर ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें पोस्ट-मैच समारोह पसंद नहीं आया. सलमान अली आगा ने सुधार करते हुए कहा कि वह मैच के बाद नहीं गए, अच्छा हुआ.

मैच का बहिष्कार करने की उठी मांग

बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े राजनीतिक तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह पहला मैच था. इस मैच से पहले सोशल मीडिया और भारत में कई जगहों पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बहिष्कार करने की मांग उठी थी, लेकिन बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया कि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का बहिष्कार संभव नहीं है. ऐसे में यह मैच खेला गया, हालाँकि भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर और बाहर अपने देश की भावनाओं को प्राथमिकता दी।

Suryakumar Yadav से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version