Posted inक्रिकेट

‘तुम लोग कुछ नहीं कर पा रहे हो..’ पाकिस्तान की खराब फील्डिंग देख शोएब अख्तर ने खोया आपा, गुस्से में आकर कह डाली बड़ी बात

Shoaib Akhtar Lost His Temper After Seeing Pakistan'S Poor Fielding, Said A Big Thing

 Shoaib Akhtar : शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 18 खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही पीली जर्सी वाली टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

बाबर आजम की सेना का इस मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और फोकस की कमी दिखाई दी। ऐसा लग रहा है मानों भारत से मिली करारी हार ने पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का मनोबल तोड़ कर रख दिया है। इसी बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने हरी जर्सी टीम की आलोचना की है।

 Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान टीम की आलोचना

Pakistan Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की हार का मुख्य कारण खराब फील्डिंग रहा। यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लापरवाही का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल टारगेट खड़ा किया। इस मैच की शुरुआत में ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का कैच टपका दिया। इतना ही नहीं इसके बाद डेविड वॉर्नर का कैच उसामा मीर की गेंदबाजी में अब्दुल्ला शफीक ने छोड़ दिया। खुद कप्तान बाबर आजम ने भी स्लिप पर स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा।

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) की इस खराब खराब फील्डिंग को देखकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर काफी निराश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए फील्डरों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा,

“अगर आप खुद मौके नहीं बना पा रहे हैं, तो कम से कम उन मौकों का लाभ तो उठाइए, तो बल्लेबाज आपको दे रहे हैं। चलो भी दोस्तों आप इतने सारे कैच ड्रॉप नहीं कर सकते हैं।”

 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

कैच ड्रॉप करना पाकिस्तानी टीम को पड़ा महंगा

Babar Azam And David Warner

डेविड वॉर्नर के दो कैच ड्रॉप करना पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) को काफी महंगा पड़ा। वॉर्नर ने अपने जीवनदानों का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे। उन्होंने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

वॉर्नर के अलावा मिचेल मार्श (121) ने भी शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 367/9 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवरों में 305 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने फाइव विकेट हॉल लिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़ाम्पा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version