Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग का जारी सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद खराब रहा है। टीम का प्रदर्शन कुछ इस कदर खराब रहा कि वह प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है। इन सब के बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में दूसरे शोएब अख्तर की एंट्री हो गई है। आपको बता दें, यह खिलाड़ी 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से गेंद डालते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
Rajasthan Royals के साथ जुड़े दूसरे शोएब अख्तर
दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के रहने वाले वसीम बशीर इस समय अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं। वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है। उन्हे भले ही आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के साथ नेट गेंदबाजी के लिए जुड़ चुके हैं। उनकी गेंदबाजी स्किल के चलते ही उन्हें नेट प्रैक्टिस के लिए टीम के साथ जोड़ा गया था। आपको बता दें, वसीम को दूसरा शोएब अख्तर माना जाता है।
यह भी पढ़ें: ‘अगला क्रिस गेल बनेगा…..’ अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूर्व दिग्गज ने की सनसनी खेज भविष्यवाणी
टीम इंडिया में मिलेगा मौका!
तेज गेंदबाज वसीम बशीर को जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है, कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। वसीम बशीर को बांग्लादेश दौरे पर जगह मिल सकती है। टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले में बशीर को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर अधिकारी ऐलान नहीं हुआ है और महज संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें, बशीर साल 2023-24 के रणजी ट्रॉफी का हिस्सा रहे चुके हैं। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। बशीर को कई फ्रेंचाइजी के लिए ट्रायल के लिए बुलाया गया है लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, वो ऑक्शन में शामिल नहीं हुए थे।
बीसीसीआई ने मिलते हैं इतने रुपए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को हर मैच के हिसाब से पैसा देता है। खबरों की माने तो, बशीर को बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के दौरान 40 हजार रुपये पर डे के हिसाब से देती है और पूरे मैच के 1.60 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें, तो वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ट्रायल का हिस्सा रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान से गेंदबाजी की टिप्स ली है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये 3 टीमें, किसी भी सूरत में नहीं मिलेगी अगले चरण में जगह