Posted inक्रिकेट

सानिया को धोखा देने के बाद भी भरा शोएब मलिक का दिल, चौथी बार इस एक्ट्रेस के साथ पढ़ने जा रहे हैं निकाह

Shoaib Malik Is Going To Marry For The Fourth Time
Shoaib Malik

Shoaib Malik: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने इसी साल जनवरी में सभी को हैरान करते हुए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक देकर देकर तीसरी बार निकाह किया था। उन्होंने पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद को अपनी पत्नी बनाया। मगर अब खबर आ रही है कि शोएब (Shoaib Malik) चौथी बार निकाह पढ़ने जा रहे हैं। इस बार भी उन्होंने एक खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपना हमसफर चुना है।

चौथी शादी करने जा रहे हैं शोएब

Shoaib Malik

आपको बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सानिया मिर्जा से पहले आयशा नाम की महिला से शादी की थी। मगर सानिया के साथ शादी करने के लिए उन्होंने आयशा को तलाक दे दिया। हालांकि, शोएब ने सानिया को भी तलाक देकर सना जावेद से निकाह किया और अब खबर आ रही है कि वे लाइबा खान ने चौथी शादी करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि लाइबा पाकिस्तान की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं।

यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

कितनी है सच्चाई?

Shoaib Malik

42 साल के शोएब मलिक (Shoaib Malik) की चौथी शादी का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर फैंस इस खबर को सुनकर काफी हैरान हैं और तरह – तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कुछ प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो कुछ उनकी लगातार शादियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आप भी वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल, अंतिम 4 मैचों में 29 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version