Posted inक्रिकेट

जीत के बाद LSG को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी IPL 2024 से हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

Shock To Lucknow Super Giants In Ipl 2024, This Fast Bowler Is Out Due To Injury.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में बीती रात लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने इस सीजन के 15 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को 28 रनों से हराकर मौजूदा संस्करण की दूसरी जीत हासिल किया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स को पछाड़ते हुए टीम ने अंकतालिका के टॉप 4 में जगह बनाई है। इस बीच केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल मैच विनर तेज गेंदबाज चोट की वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

IPL 2024 से बाहर हुआ LSG का यह खिलाड़ी

Lucknow Super Giants

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पूरे सीजन से बाहर हो गए है। इनका बाहर होना टीम के लिए बहुत नुकसानदेह है,शिवम को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आईपीएल 2024 के नीलामी में 6.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। अभी तक इन्होंने मौजूदा संस्करण में लखनऊ के लिए कोई मुकबल नहीं खेल है।

लगातार इंजरी से जूझ रहा है ये खिलाड़ी

Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में शामिल भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी शिवम मावी (Shivam Mavi) लगातार चोट से जूझ रहे है। इससे पूर्व वह चोट के कारण वह अक्टूबर में खेले गए एशियन गेम्स 2022 से भी बाहर हो गए थे। उसके बाद अब आईपीएल 2024 में बिना कोई मैच खेले उन्हे बाहर होना पड़ा है। शिवम मावी अंतिम बार अगस्त 2023 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से वह चोट के चलते लगातार बाहर चल रहे है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला शाहीन और नसीम शाह का खतरनाक तोड़, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिला मौका, तो ट्रॉफी जीतना तय!

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

Shivam Mavi

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शिवम मावी (Shivam Mavi) के आईपीएल के करियर पर नजर डालें तो इनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इन्होंने 32 मैचों की 32 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31.4 की गेंदबाजी औसत से 30 विकेट अपने नाम किए है।

इस दौरान इनकी ईकानमी रेट 8.71 की रही है,जबकि 21 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। शिवम मावी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स की टीम का हिस्सा रह चुके है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनका चोट के वजह से बाहर होना उनकी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बहुत बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें ; RCB vs LSG: डी कॉक और मयंक यादव के तूफ़ान में उड़ी पूरी आरसीबी, लखनऊ ने 28 रन से जीता मुकाबला

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version