Posted inक्रिकेट

37 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच किया संन्यास का ऐलान

Shocking-Decision-Of-37-Year-Old-Veteran-Announced-Retirement-In-The-Middle-Of-Champions-Trophy

Retirement: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम मची हुई है। पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में इस मेगा इवेंट में आठ टीमें शिरकत कर रही है। इन सब के बीच क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी।

37 साल के दिग्गज से किया संन्यास का ऐलान

Moeen Ali

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली। आपको बता दें, 37 वर्षीय यह खिलाड़ी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका हैं और अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर लिया है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर T20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलने के बाद इस साल समर में काउंटी क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। खबरों की माने तो मोईन 2025 में होने वाले हंड्रेड में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच खत्म होते ही खेल जगत में आई शोक की लहर, दिग्गज कोच ने अचानक तोड़ा दम

इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही कर चुके है अलविदा

Moeen Ali

37 वर्षीय मोईन अली ने सितंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा की थी। उसके बाद से ही वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं। इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मोईन अपने करियर के आखिरी चरण में दुनियाभर की लीग में हिस्सा ले पाएंगे, क्योंकि ECB की NOC पॉलिसी के मुताबिक इंग्लिश समर के दौरान उनके लिए देश के बाहर खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

मोईन अली क्रिकेट करियर

Moeen Ali

मोईन अली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3094 रन बनाने के अलावा 204 विकेट भी लिए हैं। यहां तक कि उनके नाम 5 टेस्ट शतक भी दर्ज है। अली ने 138 वनडे भी खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 2355 रन निकले। वहीं 111 विकेट भी हासिल किए है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने 92 टी20 मैचों में 1229 रन बनाए हैं और 51 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI हुई फिक्स, शमी-राणा हुए बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

Exit mobile version