Posted inक्रिकेट

बड़ी खबर: पहले देश को छोड़ा फिर RCB को भी दिया धोखा, अब इस विदेशी टीम में डेब्यू की तैयारी कर चुका है यह भारतीय खिलाड़ी

Shreyanka Patil Becomes The First Indian Women Cricketer To Be Part Of The Women'S Cpl.
Shreyanka Patil becomes the first Indian Women cricketer to be part of the Women's CPL.

RCB: दुनिया भर में इस क्रिकेट के अलग ही जलवे हो रखे हैं, वहीं इसमें सबसे ज्यादा किरदार टी20 लीग का रहा है। इस लिस्ट में मौजूदा समय में तो भारत की इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल ही शीर्ष पर है, लेकिन आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग भी इस मामले में अव्वल हैं और अब इसमें कैरीबियाई प्रीमियर लीग यानि सीपीएल (CPL) भी जुड़ गई है। आईपीएल कि बात करें तो बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय क्रिकेटर अन्य देशों में जाकर लीग टूर्नामेंट नहीं खेल सकता है, लेकिन आरसीबी (RCB) के एक खिलाड़ी ने हाल ही में सीपीएल (CPL) में एंट्री लेकर इतिहास रच दिया है।

आरसीबी की इस खिलाड़ी ने ली सीपीएल में एंट्री

Shreyanka Patil

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुरुष टीम के खिलाड़ियों को जहां बीसीसीआई की ओर से तो विदेशी टी20 लीग में खेलने की कोई अनुमति नहीं है। वहीं महिला खिलाड़ियों को इसके लिए बीसीसीआई ने छूट दे रखी है। अब 21 साल की एक युवा भारतीय महिला क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) वेस्टइंडीज में होने वाली महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (WCPL 2023) में खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी।

युवा ऑफ स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL 2023) में गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स टीम ने अपने साथ जोड़ा गया है। WCPL 2023 के आगामी संस्करण की शुरुआत आने वाली 31 अगस्त से 10 सितंबर तक होने जा रही है। भारतीय महिला टीम की कई अन्य खिलाड़ी इससे पहले भी कई विदेशी टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई दे चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में खेलती हैं हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana

गौरतलब है कि महिला टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा तथा ऋचा घोष सहित कई अन्य महिला क्रिकेट इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड के साथ में ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में भी खेलती हुए दिखाई दी हैं। बता दें कि इनमें से किसी ने भी अभी तक महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (WCPL 2023) में खेलने के लिए हाँ नहीं कहा है। लेकिन, महिला आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की तरफ से खेलने वाली श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) शतप्रतिशत वेस्टइंडीज जाने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें:-

पहले मुंह से थूका, फिर मिट्टी लगाकर इस चीज़ को LIVE मैच में खाने लगे मार्नस लाबुशने, VIDEO देख फैंस का चढ़ा पारा 

‘एक अनार तीन बीमार…’ सारा तेंदुलकर से शादी करना चाहते हैं ये 3 हैंड्सम लड़के, 2 टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी

Exit mobile version