Posted inक्रिकेट

जीत के बाद भी खुश नहीं श्रेयस अय्यर, गुस्से में शशांक सिंह को दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

Shreyas-Iyer-Abused-Shashank-Singh

Shreyas Iyer ; आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 भले ही पंजाब किंग्स ने जीत लिया हो, लेकिन मैदान पर जश्न से पहले जो नजारा दिखा, उसने सबका ध्यान खींच लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जैसे ही मैच जिताने वाला छक्का लगाया, पूरा डगआउट खुशी से झूम उठा।

लेकिन जश्न के बीच कप्तान का गुस्सा कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। अय्यर ने गुस्से में शशांक सिंह को सबके सामने जमकर सुनाई – यहां तक कि गंदी गाली भी दे डाली!

रनआउट बना वजह, Shreyas Iyer ने दिखाई उंगली

मैच के 17वें ओवर में जब पंजाब की जीत करीब थी, तभी एक अनचाही घटना हो गई। शशांक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रनआउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट की फुल टॉस पर मिड-ऑन की ओर खेलकर रन लेना चाहा, लेकिन हार्दिक पंड्या की डायरेक्ट थ्रो ने उनका काम तमाम कर दिया।

पहली नजर में लगा कि शशांक बच गए हैं, लेकिन रीप्ले में दिखा कि उन्होंने दौड़ने में लापरवाही की और डाइव नहीं लगाया। यही लापरवाही कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पसंद नहीं आई। जैसे ही जीत का छक्का लगा, शशांक उन्हें बधाई देने दौड़े।

लेकिन अय्यर ने उनके करीब पहुंचते ही उन्हें उग्र अंदाज में फटकारा और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अय्यर का गुस्सा इतना था कि वे बार-बार उंगली दिखाकर कुछ कहते रहे, जबकि शशांक सिर झुकाए चुपचाप खड़े रहे।

यह भी पढ़ें-लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी बनीं राष्ट्रपति की पहली महिला ADC, नौसेना से पहली बार हुआ चयन

कप्तान की पारी से मिली जीत, लेकिन भावनाएं काबू से बाहर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 41 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 204 रन का मुश्किल लक्ष्य 5 विकेट रहते ही हासिल करवा दिया। यह जीत पंजाब को दूसरी बार IPL के फाइनल में ले गई।

लेकिन कप्तान का यह गुस्सा बताता है कि वह सिर्फ जीत से संतुष्ट नहीं, बल्कि हर छोटे फैसले और फील्ड पर अनुशासन को भी उतनी ही गंभीरता से लेते हैं।पंजाब किंग्स अब फाइनल में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले अय्यर और शशांक के बीच का यह झगड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि यह विवाद फाइनल से पहले टीम की मनोस्थिति पर क्या असर डालता है।

क्या कहते हैं फैंस?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग अय्यर के प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की प्रतिक्रिया सही नहीं थी। अब पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

यह भी पढ़ें-ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोले- ‘अब इस फॉर्मेट में दोबारा नहीं उतरूंगा मैदान पर…

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version