Shreyas-Iyer-And-Varun-Chakraborty-Became-Rich-After-Winning-The-Champions-Trophy-Bcci-Increased-Their-Salary-By-Crores

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब हासिल कर लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में चार विकेट से हराया और इसके साथ ही वनडे इतिहास में तीसरी बार ने चैंपियंस ट्रॉफी हासिल की। अब भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मालामाल हो सकते है। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा सकता है।

मालामाल हुए श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती!

Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए भी। इसी के साथ उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 243 रन बनाए। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई अय्यर के दमदार प्रदर्शन का उन्हें तोहफा दे सकती है। और उनकी सैलरी बढ़ा सकती है।

वही वरुण की बात करें तो इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत की जीत में अहम रोल निभाया है। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस पूरे टूर्नामेंट में तीन मैच खेले और कुल 9 विकेट अपने नाम किए। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट से पहले वरुण सिर्फ एक ही वनडे मैच खेले थे। ऐसे में अब उनके प्रदर्शन को देख माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनकी सैलरी बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ : पहले स्पिनरों का कमाल, फिर रोहित और बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, कीवी टीम को 4 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया ने अपने नाम की चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस बनने के बाद अपने साथ करोड़ों की राशि लायेगा भारत

Champions Trophy

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) मे न्यूजीलैंड को रोमांचक फाइनल में हराकर अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2.24 मिलियन डॉलर की बड़ी राशि अपने साथ लेकर आएगी।

ऐसा में फैंस का मानना है कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती जैसे मैच विनर खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: “हमने वही..” टीम इंडिया से फाइनल में मिली शिकस्त के बाद छलका मिचेल सैन्टनर का दर्द, गमगीन होकर दिया बड़ा बयान