Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के बीच धनश्री वर्मा के साथ पार्टी करने पहुंचे श्रेयस अय्यर, वायरल हुई तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मची खलबली 

Shreyas Iyer Arrives To Party With Dhanashree Verma Amid World Cup 2023

Shreyas Iyer: टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेले अब तक सभी 7 मुकाबले जीते हैं। रोहित एंड कपंनी ने अपना हालिया मैच श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। इस मैच को देखने टीम से बाहर चल रहे धाकड़ स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा भी पहुंची थी।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ धनश्री का नाम जोड़ा जाता है। दोनों पर तरह के मीम्स बनाए जाते हैं। इसके पीछे वजह है दोनों का बार – बार एक दूसरे के साथ नजर आना। इसी बीच एक बार धनश्री और श्रेयस एक साथ नजर आ रहे हैं।

फिर एक साथ स्पॉट किए गए धनश्री वर्मा और Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

दरअसल, एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया था, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा नजर आ रही हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद का ही है।

इससे पहले भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का उस दिशा में मारा, जहां युजी चहल अपनी वाइफ के साथ बैठे हुए थे। इस वाकिए का वीडियो भी चर्चा का विषय बना था।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

ऐसा रहा है प्रदर्शन Shreyas Iyer का प्रदर्शन

Shreyas Iyer

28 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए वर्ल्ड कप 2023 औसत गुजरा है। उन्होंने अब तक खेले 7 मुकाबलों में 216 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद 53* रन और श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे।

आपको बता दें कि टीम इंडिया 7 मुकाबले जीतने के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में आधिकारिक रूप से एंट्री ले चुकी है। हालांकि, उन्हें दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि निजी ज़िंदगी में कुछ भी हो मगर श्रेयस इसी तरह से रन बनाते रहें।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version