Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तैयारियों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को जून 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हिस्सा लेना है। टीम इंडिया के दृष्टिकोण से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 के बाद 5 टी20 मैचों की बड़ी टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 26 नवंबर को,तीसरा मैच 28 नवंबर को,चौथा मैच 1 दिसंबर को और 5 वां और अंतिम टी20 मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह टी20 सीरीज बहुत रोचक होने वाली होगी। यह सीरीज न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के तैयारियों के हिसाब से महत्वपूर्ण होने वाली है।
रोहित-विराट और हार्दिक होंगे टीम इंडिया से बाहर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है,इसमे विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है। क्योंकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के 4 दिन बाद ही शुरू होगी। अब टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन समेत टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस चाहते है की रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 19 नवंबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाए। हालांकि टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड का ऐलान वर्ल्ड कप 2023 के बीच में किया जाएगा और सभी बड़े खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हे इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है।