Shreyas Iyer : आईपीएल में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने बल्ले से किस कदर आग उगलते हैं, आज ये किसी से छुपा नहीं है. आईपीएल की एक शानदार बात ये होती है यहां किसी भी खिलाड़ी को पता नहीं होता कि आज जिस टीम के खिलाफ वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं, उन्हें आगे चलकर इस टीम के लिए खेलना पड़ जाए.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिन्होंने 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसे वह आईपीएल में अपनी कप्तानी में खिताब भी चुका चुके हैं लेकिन जब श्रेयस अय्यर दिल्ली के लिए खेल रहे थे तब उन्हें कहां यह पता था. यही तो इस आईपीएल की खासियत है जो इसे मजेदार बनाती है.
Shreyas Iyer के छक्को के तूफान में उड़े गेंदबाज
हम श्रेयस अय्यर के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने साल 2018 के इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए लगाया जहां अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली.
अपने इस पारी के दौरान अय्यर में तीन चौके और 10 छक्के लगाए जिन्होंने 230.50 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज जब अपना कमाल करके आउट हो गए, तब श्रेयस (Shreyas Iyer) ने बाकी की बची हुई कसर गेंदबाजों की धुनाई करके निकाल दी.
55 रन से जीती दिल्ली डेयरडेविल्स
साल 2018 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां दिल्ली कैपिटल ने चार विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी टीम के लिए जो 93 रन की नाबाद पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
Read Also: रोहित-कोहली नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के फैन हैं हरभजन सिंह, वनडे का बताया सबसे बेस्ट खिलाड़ी