Posted inक्रिकेट

शशांक सिंह की इस हरकत से आग बबूला हुए फैंस, आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के साथ किया घटिया काम

Shreyas Iyer Got Furious With This Act Of Shashank Singh, Something Happened In The Last Over That Fans Scolded Him

Shashank Singh: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला आज मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स  के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा। पंजाब के बल्लेबाजों ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन इस दौरान पंजाब के खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) ने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

Shashank Singh ने खेली शानदार पारी

Shashank Singh

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह (Shashank Singh) की धमाकेदार पारी के बदौलत 81* रनों की साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 244 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में पंजाब की शुरुआत अच्छी हुई थी। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या, कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा शशांक सिंह का बल्ला जमकर बोला उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 44* रन बनाए और नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4… 24 साल के डेब्यूटेंट ने उड़ाया IPL 2025 में गर्दा, चौकों – छक्कों की बारिश से गेंदबाजों को याद दिलाई नानी

शशांक की इस हरकत से खफा हुए श्रेयस अय्यर!

Shashank Singh

दरअसल गुजरात टाइटंस  के लिए आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे। शशांक सिंह ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर के पास स्ट्राइक लेने का मौका था, लेकिन वो खुद दो रन के लिए भाग गए। इसके बाद तो वो दूसरी छोर से बस शशांक सिंह (Shashank Singh) की शानदार बल्लेबाजी देखते रह गए। शशांक ने लगातार 4 चौके जड़कर पंजाब किंग्स का स्कोर 243 तक पहुंचा दिया, लेकिन शशांक की वजह से श्रेयस अय्यर का शतक मिस हो गया।

जमकर ट्रोल हो रहे Shashank Singh

Shashank Singh

आखिरी ओवर में इस वाक्य के बाद शशांक सिंह फैंस के निशाने पर है। फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक फैन ने शशांक का धन्यवाद किया कि उन्होंने श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं होने दिया। इस व्यक्ति ने कहा कि श्रेयस इस सेंचुरी को डिजर्व करते थे, लेकिन शशांक सिंह (Shashank Singh) ही ऐसा ना होने का कारण हैं। वहीं एक फैन ने कहा कि यह श्रेयस अय्यर का बड़प्पन है कि उन्होंने शशांक से स्ट्राइक नहीं मांगी। एक फैन ने यह भी कहा कि शायद श्रेयस मन ही मन शशांक से कह रहे थे जैसे, “भाई, एक बॉल तो दे देता यार, सेंचुरी के लिए.”

यह भी पढ़ें: RCB से मिली हार ने बिगाड़ा KKR का मास्टर प्लान, राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले वरुण चक्रवर्ती को किया गया रिप्लेस

Exit mobile version