Posted inक्रिकेट

27 चौके 7 छक्के…, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सिट्टी पिट्टी की गुल, तूफानी अंदाज में ठोक डाला दोहरा शतक

Shreyas Iyer Hit A Stormy Double Century In Australia

Shreyas Iyer: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना हैं। इस बीच अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी है। अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते है अय्यर की इस शानदार पारी के बारे में विस्तार से…..

Shreyas Iyer ने जड़ा दोहरा शतक

Shreyas Iyer

साल 2017 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए की टीम और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया था, जो कि ड्रॉ हुआ था। लेकिन इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) द्वारा खेली गई दोहरी शतकीय पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। क्योंकि उनकी पारी बेहद आकर्षक और आक्रामक थी।

आपको बता दें, उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए नाबाद दोहरा शतक जड़ दिया था। वो भी तब जब भारत का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पा रहा था, सारे बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए थे। तब अय्यर ने क्रीज पर मजबूती से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।

खेली 202 रनों की शानदार पारी

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 210 गेंदों पर नाबाद 202 रनों की शानदार पारी खेली। आपको बता दें, इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही भारत की टीम 400 का स्कोर पार कर पाई। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए। जवाब में भारत के सभी बल्लेबाज धराशायी हो गए। एमी अय्यर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने संकट मोचक की भूमिका निभाते हुए भारत की लाज बचाने वाली पारी खेली।

रणजी में कर रहे अच्छा प्रदर्शन

Shreyas Iyer

यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। गौरतलब है कि श्रेयस इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मुंबई की ओर से ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 201 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन बनाए थे।

अमेरिका के बाद ओमान ने चुराया भारत का कोहीनूर खिलाड़ी, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

 

Exit mobile version