Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच मुंबई में शामिल हुए श्रेयस अय्यर, आधी सैलरी में भी खेलने के लिए भरी हामी

Shreyas-Iyer-Joined-Mumbai-In-Midst-Of-Ipl-2025

IPL 2025: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़कर किसी और लीग में खेलने नहीं दिया जाता है, पर इस बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर जो इस सीजन बेहद ही कमाल का खेल दिखाते नजर आ रहे हैं, वो इस टूर्नामेंट के बीच अब एक नई टीम में खेलने के लिए तैयार है.

हैरानी की बात तो यह है कि आईपीएल में करोड़ों रुपए में खेल रहेंगे खिलाड़ी अब आधी रकम में भी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.

IPL 2025 के बीच मुंबई में शामिल हुए श्रेयस अय्यर

वैसे तो टीम इंडिया के खिलाड़ी को आईपीएल छोड़कर किसी भी दूसरे लीग में सक्रिय रहने की इजाजत नहीं है, लेकिन आईपीएल के समापन के बाद श्रेयस अय्यर एक बहुत बड़ी लीग में खेलने वाले हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किये जा रहे टी-20 मुंबई लीग में यह खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने वाले हैं.

दरअसल बीसीसीआई ने अपने सभी खिलाड़ियों के लिए इस घरेलू लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया है. हर साल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस टी-20 लीग का आयोजन करता है जिसमें बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे जिनका लक्ष्य यही होगा कि वह टीम इंडिया में दोबारा अपनी जगह पक्की करें.

आधी सैलरी में भी खेलने को तैयार

हैरानी की बात तो ये है कि आईपीएल (IPL 2025) में करोड़ों रुपए में खेलने वाले श्रेयस अय्यर को यहां उसकी आधी रकम भी नहीं मिल रही है. दरअसल इस लीग में नीलामी में जो पैसे मिलेंगे, उसके अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अपनी तरफ से खिलाड़ियों को 15- 15 लाख रुपए देगी जिसके लिए 2800 स्थानीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसकी नीलामी मई में शुरू होने वाली है

दरअसल आईपीएल (IPL 2025) के ठीक बाद 26 मई से 5 जून तक महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अपनी इस लीग को शुरू करने की योजना बना रहा है जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेगी. इससे पहले अभी तक इस टूर्नामेंट को 6 टीमों के साथ खेला जाता था.

IPL 2025 में कमाल का रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे है जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने 26.75 करोड रुपए में खरीदने के साथ ही कप्तानी सौंपी, जिनकी कप्तानी में इस वक्त पंजाब किंग्स की टीम 7 मैंचो में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

Read Also: पृथ्वी शॉ की IPL के बीच मुंबई में हुई वापसी, लंबे वक़्त बाद बल्ले से लगाएँगे चौके-छक्के

Exit mobile version