टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी दी है। अब उनका सामना रविवार को न्यूजीलैंड से होना है। भारत की तरह न्यूजीलैंड ने भी वर्ल्ड कप 2023 के अपने शुरुआती चारों मैचों में जीत हासिल की है।
फ़िलहाल अंकतालिका में बेहतर रन रेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर विराजमान है। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी कांटे का हो सकता है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।
Team India में होगा ये बड़ा बदलाव

मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम ने हमेशा ने भारत (Team India) के सामने मुश्किल खड़ी की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा इस बार कीवी टीम के खिलाफ सावधानी से प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया जाएगा।
दरअसल, अय्यर के बल्ले से वर्ल्ड कप 2023 के चार मुकाबलों में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में उन्होंने 0, अफगानिस्तान के खिलाफ 25*, पाकिस्तान के खिलाफ 53* और बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन बनाए। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस
यह धाकड़ खिलाड़ी करेगा श्रेयस अय्यर को रिप्लेस

श्रेयस अय्यर के स्थान पर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। सूर्या का वनडे करियर कुछ ज्यादा नहीं गया है। मगर वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा सूर्या की इस बेहतरीन फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टी20 प्रारूप में भारत (Team India) के लिए लगातार अच्छा खेल दिखाया है, जो दर्शाता है कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है, बस उन्हें मौकों की जरुरत है। ऐसे में पूरी संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतारें।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम