Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, 15 रन बनाने वाले को चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर

Shreyas-Iyer-Out-Of-The-Match-Against-Ind-Vs-Pak

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अपने पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार शुरूआत करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया अब अपने दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) का सामना करेगी।

हालांकि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं,, टीम से एक बड़े खिलाड़ी को उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए  बाहर का रास्ता दिखाया सकता है।

IND vs PAK: बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी..

हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। खासकर बड़े मुकाबलों में वह न तो बड़ी पारियां खेल पा रहे हैं और न ही क्रीज पर ज्यादा देर टिक पा रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी औसत से भी नीचे रही है।

वे लगातार सस्ते में अपना विकेट गंवा रहे हैं। पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ (IND vs PAK) होने वाले मैच में भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो दबाव में प्रदर्शन कर सकें। हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी को निभा पाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ Shreyas Iyer की खराब बल्लेबाजी

बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। अय्यर ने इस मैच में 17 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की बदौलत केवल 15 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऐसे समय में आउट हुए जब उनकी भारतीय टीम को ज्यादा जरूररत थी, हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाई। गिल ने नाबाद 101 और राहुल ने नाबाद 41 रन बनाए।

किसे मिलेगा मौका?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने के बाद प्लेइंग XI में बदलाव तय माना जा रहा है। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित की है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) महत्वपूर्ण फैसला लेने की चुनौती होगी।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर नजर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट मुकाबला हमेशा से हाई-प्रोफाइल होता है। ऐसे में भारतीय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ उतरना चाहेगी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी क्रम का मजबूत होना जरूरी है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन गंभीर की इस राय पर क्या कदम उठाता है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किस संयोजन के साथ उतरता है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version