Posted inक्रिकेट

श्रेयस अय्यर ने बताया पंजाब किंग्स की हार का कारण, बोले- ‘हमने बैक टू बैक विकेट….’

Shreyas Iyer Told The Reason For The Defeat Of Punjab Kings, Said- &Quot;We Took Back To Back Wickets....&Quot;

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला गया। जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 50 रन से जीत लिया है। इस सीजन पंजाब किंग्स की ये पहली हार है। इस हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया है कि आखिर उनकी टीम से कहां चूंक हुई है। तो आइए जानते हैं क्या बोले श्रेयस अय्यर….

राजस्थान से मिली हार के बाद Shreyas Iyer ने कही ये बात

Shreyas Iyer

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें, इस सीजन पंजाब किंग्स की ये पहली हार है। इस हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम के प्रदर्शन पर कहा कि,” ईमानदारी से कहूँ तो, मैं 180-185 के आसपास के स्कोर पर विचार कर रहा था। यहाँ पर पीछा करना अच्छा होगा, हम अपनी योजनाओं के हिसाब से नहीं कर पाए। मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही यह गलती हो गई। यह एक अच्छी पिच थी, गेंद थोड़ी पकड़ रही थी और हम उन्हें ज़्यादा गति नहीं दे रहे थे।”

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने घर में घुसकर उतारी पंजाब किंग्स की इज्जत, 50 रन से एकतरफा अंदाज में चटाई धूल

बताया कहां हुई गलती

Shreyas Iyer

अय्यर (Shreyas Iyer) ने आगे कहा कि, “मुझे लगा कि हम इसे धीमा कर सकते थे और साझेदारी बनाने की कोशिश कर सकते थे, लेकिन इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आज ओस नहीं थी जैसा कि हमने अनुमान लगाया था, लेकिन मुझे लगता है कि हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और वीडियो देखने की ज़रूरत है जहाँ हम अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाए।”

“हमने बैक टू बैक विकेट भी खो दिए, जो आदर्श नहीं था क्योंकि नए बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं होता। नेहल दबाव में शानदार थे। उन्होंने कुछ समय लिया और फिर गेंदबाजों पर हावी होने में सक्षम थे, स्थिति का अधिकतम लाभ उठाया। टूर्नामेंट की शुरुआत में आपको जगाने के लिए थोड़ी सी हिचकी की आवश्यकता होती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह हार अच्छी होगी और हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने की आवश्यकता होगी।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4…. 23 साल के लड़के ने उतारा पंजाब का भूत, 172 के स्ट्राइक रेट से की गेंदबाजों की कुटाई

Exit mobile version