Mohammed Siraj: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका लग चुका है। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेवन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Mohammed Siraj ने कॉनवे को चलता किया

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों अपने चार में से 4 मुकाबले जीत चुकी है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हुआ और परिणाम भारत के पक्ष में गया। उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी। रोहित शर्मा का यह फैसला उनके हित में गया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने डेवन कॉनवे को शून्य के स्कोर पर चला किया। कॉनवे सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद को चौका मारने के फिराक में श्रेयस अय्यर द्वारा लपके गए।
View this post on Instagram
भारतीय टीम की शानदार शुरुआत

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे अपने और अपनी टीम के खाते में एक भी रन नहीं जोड़ सके। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उन्हें चलता किया। फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर ने उनका एक बेहद दर्शनीय कैच लपका।
वर्ल्ड कप हारते ही संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट