IPL 2025: श्रेयस अय्यर भारत के एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का खेल दिखाया है. इसके बावजूद भी मैनेजमेंट उन्हें वह जगह नहीं दे पा रही है जिसके वह हकदार है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जिसमें श्रेयस अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया है.
खासकर तब जब चैंपियंस ट्रॉफी, घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में इन्होंने दमदार खेल दिखाया है, जहां अब बीसीसीआई के इस फैसले के बाद श्रेयस अय्यर में एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद मुंबई के लिए क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने लिया बोल्ड फैसला
आपको बता दे कि आईपीएल (IPL 2025) में पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन श्रेयस अय्यर ने काफी दमदार तरीके से कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं मिला. अब माना जा रहा है कि आईपीएल की समाप्ति के बाद जिस टीम के लिए श्रेयस अय्यर खेलेंगे, वह मुंबई टी-20 लीग की सोबो मुंबई फाल्कन की टीम है.
दरअसल आईपीएल के तुरंत बाद इस लीग का आयोजन होना है जहां मुंबई फाल्कन की मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को अपना आइकन खिलाड़ी चुनते हुए 20 लाख रुपए के साथ उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है. केवल श्रेयस ही नहीं बल्कि उनके साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे जिसमें शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है.
अब मुंबई की टीम को देंगे मजबूती
आपको बता दे की इस साल पहली बार खेलने जा रही सोबो मुंबई फाल्कन टीम में श्रेयस अय्यर के आने से खिलाड़ियों को काफी अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा और श्रेयस अय्यर की लीडरशिप टीम को मजबूत बनाएगी, जिससे इस टीम के लिए खिताब जीतने की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ चुकी है, क्योंकि इससे पहले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए और घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है.
T20 फॉर्मेट में ऐसे हैं आंकड़े
टी-20 फॉर्मेट में अगर श्रेयस अय्यर के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, जो डेढ़ साल बाद टीम इंडिया में दोबारा से अपनी जगह बनते नजर आ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 235 टेस्ट मैच की 229 पारियों में 6409 रन बनाने का काम किया है, जहां टी-20 फॉर्मेट में अय्यर के नाम तीन शतक और 41 अर्धशतक दर्ज है.
Read Also: 5077 रन, 85 पारियाँ… फिर भी टीम इंडिया से बाहर ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं मिला चांस