Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया (team India) ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.पहले मैच में टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में हाईएस्ट रन चेज किया। सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं. इस सीरीज में युवाओं को मौका दिया गया है. लेकिन आखिरी दो मैचों में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हो सकती है. इस खिलाड़ी को आखिरी दो मैचों के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है.
Shreyas Iyer की होगी Team India में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम में वापसी कर सकते हैं. वह तिलक वर्मा (Tilak Verma) की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल नवंबर में खेला था. इसके बाद वह चोटिल हो गए जिसके बाद वह ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेल सके. लेकिन अब मैनेजमेंट उन्हें वापस टीम में जगह देना चाहता है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
फॉर्म में हैं Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चोट के बाद अच्छी वापसी की है. उन्होंने वर्ल्ड कप में भी अच्छी बल्लेबाजी की और दो शतक भी लगाए. वह मिडिल आर्डर में आये और अच्छी बल्लेबाजी की. अब टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहता है. टी20 वर्ल्ड कप में उनका टीम में रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 49 टी20 मैचों में 30.68 की औसत से 1043 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.98 का रहा. श्रेयस मिडिल आर्डर में काफी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को किया रिलीज, इन 6 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला