Shreyas Iyer: भारत और नीदरलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आखिरी लीग मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 160 रनों से जीत लिया। मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ा। जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 250 रन ही बनाने में कामयाब रही। अय्यर को उनकी 128 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
“मांसपेशियों में खिंचाव के लिए गोलियाँ लीं”

भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपने विजयी अभियान को बरकरार रखते हुए नीदरलैंड के विरुद्ध आखिरी मुकाबला जीत लिया। उनका सामना अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में होगा। वहीं अगर इस मैच की चर्चा करें तो भारत की ओर से उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेली। ऊपरी क्रम के पांच बल्लेबाजों ने पचास से ऊपर का स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना पहला विश्व कप शतक भी जड़ दिया। उनके 94 गेंदों में 128 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,
“मुझे पिछले मैच की पारी याद आई, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा हुआ, लेकिन मैंने अपना विकेट फेंक दिया (हालांकि आज नहीं), लेकिन मैं इस बार नॉट आउट आना चाहता था। मैंने मांसपेशियों में खिंचाव के लिए गोलियाँ लीं। मुझे लगता है कि हालिया स्कोर से मुझे इस पारी में मदद मिली। विकेट रुकने वाला और दो गति वाला था, मैं बस शुरुआत का फायदा उठाना चाहता था और मैं ऐसा करने में सक्षम था। मैंने उस (सीधे) शॉट पर बहुत काम किया है, मैं बस इसे सीधे मारने की कोशिश कर रहा था। जब मैं स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश कर रहा होता हूं तो यह सिर को सीधा रखने और बल्ले के फॉलोथ्रू के बारे में होता है।”
टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दी शिकस्त

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने नीदरलैंड के सामने 410 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। उनकी टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अंत में उनकी पूरी टीम 47.5ओवर में केवल 250 रन ही बनाने में कामयाब रही। भारत ने बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान