Posted inक्रिकेट

25 चौके- 5 छक्के, श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की ली रिमांड, इतनी गेंदों में ठोका तूफ़ानी दोहरा शतक, युवराज सिंह के भी उड़े होश 

जब श्रेयस अय्यर के दोहरे शतक ने मचाई थी क्रिकेट जगत में सनसनी
जब श्रेयस अय्यर के दोहरे शतक ने मचाई थी क्रिकेट जगत में सनसनी

Shreyas Iyer: आगामी एशिया कप और उसके बाद होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी चोट से उबर पाएंगे? दरअसल, अय्यर भारतीय बल्लेबाजी मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने पिछले दो वर्षों में अपनी योग्यता और दक्षता से खुद को टीम इंडिया का अहम हिस्सा बना लिया है।

मगर अब जब एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत है, वे चोटिल हो गए। हालांकि, अय्यर एनसीए में मैच फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी अभी संदिग्ध है। इसी बीच श्रेयस अय्यर की एक पुरानी पारी काफी चर्चाओं में है। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने कब कहां और किसके खिलाफ यह कमाल किया था।

घरेलू क्रिकेट में किया था धमाका

Shreyas Iyer

2015 में रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने अपनी लाजवाब पारी से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस मैच में युवराज सिंह की अगुवाई वाली पंजाब पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 154 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद मुंबई ने श्रेयस अय्यर, कप्तान आदित्य तारे और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 569 रन बना कर इनिंग घोषित का कर दी।

दूसरी पारी में पंजाब के बल्लेबाजों ने संघर्ष करने की कोशिश की, मगर वे पहली पारी के खराब प्रदर्शन से नहीं उबर पाए और 403 रन बनाकर आउट हो गए। नतीजतन मुंबई को पारी और 12 रन से जीत मिली।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

दोहरे शतक से मचाई सनसनी

Shreyas Iyer

इस मैच में मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाज 41 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। मगर इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पहले सूर्यकुमार यादव (78) और फिर आदित्य तारे (137) के साथ मिलकर दो बड़ी साझेदारियां की। अय्यर ने 176 गेंदों में 25 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 200 रन की पारी खेली। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों को शुरुआत से ही दबाव में रखा, जिसका फायदा उन्हें और उनकी टीम दोनों को मिला।

उम्मीद है कि आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले अय्यर पूरी तरह फिट हो जाएं और टीम इंडिया के लिए भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन दिखाएं। हाल ही में अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे नेशनल क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे थे। इससे उनकी वापसी की उमीदों को काफी बल मिला है।

टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन

Shreyas Iyer

28 साल के श्रेयस अय्यर ने 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया। हालांकि, तब उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 42 एकदिवसीय मुकाबलों में 46.60 की औसत और 96.50 की स्ट्राइक रेट से 1631 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक भी निकले। इसके अलावा उन्होंने 49 टी20 इंटरनेशनल में 1023 रन और 10 टेस्ट मैचों में 666 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version