Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) लगभग फिक्स हो गई है। एक बड़े बदलाव के तहत, शुभमन गिल की जगह श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
चयनकर्ताओं ने उनकी नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाज़ी क्षमता पर भरोसा जताया है। फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह इस महत्वपूर्ण सीरीज़ में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व कैसे करते हैं…………
एशिया कप से बाहर होने के बाद श्रेयस को मिला नया मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भले ही टीम इंडिया (Team India) की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम में जगह बनाने से चूक गए हों, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका दिया है।
अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल के वर्षों में कई चोटों और मुश्किल दौर से जूझ चुके अय्यर के लिए यह कोई आम काम नहीं है—यह उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया के वो क्रिकेटर जिनके पास है करोड़ों की कार कलेक्शन, कमाई में कोहली से हैं ज्यादा
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ में होंगे Team India के कप्तान?
🚨 SHREYAS IYER IS BACK 🚨
Shreyas Iyer in the scheme of things for the home Test series against the West Indies – India A captaincy has come along the lines of that. [RevSportz] pic.twitter.com/cIQA4PsCpD
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर यदि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की टीम को जीत दिलाते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते है, क्योंकि शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।
गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के कप्तान थे और अब एशिया कप टीम में भी खेल रहे हैं, उनके कार्यभार संतुलन के लिए बीसीसीआई उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम देकर अय्यर को कप्तान बना सकती है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, खासकर ऋषभ पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वह दो महीने तक मैदान से दूर रहेंगे, पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
मोहम्मद शमी की भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी संभव है, क्योंकि मोहम्मद सिराज को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल करूण नायर इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम-
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें-क्रिकेटर हैं लेकिन सैलरी में जमीन-आसमान का फर्क, जानिए भारत और पाकिस्तान खिलाड़ियों की कमाई