Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिडल ऑर्डर के लिए अहम माने जा रहे शिवम दुबे और टॉप ऑर्डर के धुरंधर शुभमन गिल को फिलहाल टीम में जगह मिलती नहीं दिख रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने रणनीति में बदलाव करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों की जगह नए ट्रम्प कार्ड्स पर भरोसा जताने का फैसला लिया है। आइये आपको बताते हैं कि आगामी टूर्नामेंट में भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है –
शुभमन – दुबे आउट
सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर टीम मैनेजमेंट संतुष्ट नहीं है, वहीं शिवम दुबे हाल के मैचों में ऑलराउंडर की भूमिका में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआती प्लेइंग XI से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव उनकी जगह पर युवा और फॉर्म में चल रहे चेहरों को मौका देने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्लेइंग XI में संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज टीम की जिम्मेदारी निभाएंगे, जबकि पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत देने के लिए अभिषेक शर्मा संजू के जोड़ीदार होंगे। मिडल ऑर्डर में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदगी टीम को मजबूती देगी।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
दमदार होगी प्लेइंग XI –
ऑलराउंड सेक्शन में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का संतुलन टीम की सबसे बड़ी ताकत होगा। गेंदबाजी आक्रमण में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव स्पिन का मोर्चा संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकती है। आइये भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं –
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद अब क्या करेंगे अमित मिश्रा? क्रिकेट छोड़ने के बाद अब कहां से होगी कमाई? जानें सबकुछ