Posted inक्रिकेट

Ind vs NZ: अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

Ind Vs Nz: अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

Ind vs NZ: अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाकर Shubhman Gill ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

Ind vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अहमदाबाद में तीसरे टी20 मैच में विस्फोटक शतक जड़ शुभमन गिल ने तहलका मचा दिया है। आज के इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसका पूरा फायदा उठाते हुए शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ दिया है। ऐसा करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया।

54 गेंदों में ठोक डाला शतक

बता दें कि शुभमन गिल पहले ही टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और वनडे में 4 शतक जड़ चुके हैं। लेकिन टी20 में उनका एक भी शतक या अर्धशतक अब तक नहीं था। लेकिन आज उन्होंने मात्र 54 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक पूरा किया। इससे पहले के 2 मैचों में शुभमन गिल (Shubhman Gill) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने आज शानदार 126 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने कुछ कमाल के शॉट लगाएं।

तीनों फॉर्मेट में बने शतकवीर

इस बेहतरीन शतकीय पारी के साथ शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। और दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। आज के मैच में शतक ज़माने के बाद भी शुभमन नहीं रुके। अंतिम ओवर तक खेलते हुए उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने सुरेश रैना को पछाड़कर भारत के सबसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने शतक लगाने का कारनामा किया।

त्रिपाठी और पंड्या ने भी दिखाया दम

शुभमन गिल के अलावा आज राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन, सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों में 24 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए। इन सभी पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 234 का विशाल लक्ष्य कीवियों के सामने रखा है। आपको बता दें की दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था वो पाकिस्तान के अहमद शहजाद थे।

Exit mobile version