Posted inक्रिकेट

430 रन बनाने के बाद भी बैन होंगे शुभमन गिल! लाइव मैच के दौरान हुई ये गलती पड़ेगी भारी

Shubhman-Gill-Faces-Ban-After-430-Run-Heroics
shubhman-gill-faces-ban-after-430-run-heroics

Shubhman Gill :  बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। दो पारियों में 430 रन बनाकर उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पकड़ भी मज़बूत कर दी। लेकिन गिल का यह धमाका अब एक नई मुसीबत का कारण बनता दिख रहा है। लाइव मैच के दौरान उनकी एक गलती अब चर्चा का विषय बन चुकी है, जिसने उन्हें बैन की ओर धकेल दिया है।

Shubhman Gill से लाइव मैच के दौरान हुई गलती

दरअसल शुभमन गिल (Shubhman Gill) जब दूसरी पारी घोषित करने आए। तभी उनसे टीम बड़ी गलती हो गई। टीम इंडिया का आधिकारिक किट स्पॉन्सर इस समय Addidas है, लेकिन चौथे दिन शुभमन गिल Nike की किट में दिखाई दिए। बस यही गलती भारी पड़ गई।

आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) के किट प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों को केवल अधिकृत स्पॉन्सर की किट पहननी होती है, खासकर ऑफिशियल मैच टाइम के दौरान। ऐसे में गिल का Nike की किट पहनना नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आ सकता है।

यह भी पढ़ें-तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट

NIKE के ब्रांड एंबेस्डर हैं गिल – क्या यही वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल NIKE के ब्रांड एंबेस्डर हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने व्यक्तिगत प्रोमोशनल डील के तहत वह किट पहनी हो। फिर भी, अगर वह मैदान पर आधिकारिक टेस्ट खेलने के दौरान ऐसा करते हैं, तो यह गलत है।

शुभमन गिल (Shubhman Gill) की यह हरकत बीसीसीआई और किट स्पॉन्सर Addidas के बीच के अनुबंधों पर सवाल खड़े कर सकता है। ऐसे मामलों में प्रायोजक कंपनियां काफी संवेदनशील होती हैं क्योंकि ब्रांड विजिबिलिटी से उनकी पहचान जुड़ी होती है।

अगर इसे अनुबंध उल्लंघन माना गया, तो गिल को चेतावनी, जुर्माना या बैन का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में यह मामला सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट की लापरवाही की ओर भी इशारा करेगा।

रिकॉर्ड के बावजूद मुश्किल में पड़ सकते हैं गिल?

इस टेस्ट मैच में भारत ने पहली बार किसी टेस्ट में 1000 से अधिक रन बनाए, जिसमें अकेले गिल ने 430 रन ठोक दिए। लेकिन यह विवाद उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन को फीका कर सकता है। अगर इस मामले को गंभीरता से लिया जाता है तो गिल मुश्किल में फंस सकते हैं।

यह भी पढ़ें-ना गिल, ना पंत….इंग्लैंड सीरीज़ के बाद नया टेस्ट कप्तान होगा सिर्फ दो फॉर्मेट खेलने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी

Exit mobile version